Loading election data...

बिहार के स्कूलों में बढ़ी सख्ती: आज 75000 स्कूलों का होगा निरीक्षण, गायब शिक्षक होंगे सस्पेंड

शिक्षा विभाग का 13 जुलाई को अभी तक का सबसे बड़ा निरीक्षण होगा. शिक्षा विभाग ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपने कर्मचारियों और पदाधिकारियों को निरीक्षण में शामिल करें.

By Prabhat Khabar News Desk | July 13, 2023 3:35 AM

बिहार सरकार ने सरकारी स्कूलों के शिक्षकों पर सख्ती बढ़ा दी है. प्रदेश के 75 हजार से अधिक सरकारी स्कूलों का गुरुवार को एक साथ निरीक्षण होगा. इसके लिए सभी शिक्षकों और शिक्षा पदाधिकारियों की छुट्टियां रद्द की गयी हैं. शिक्षा विभाग ने निरीक्षण के लिए लिए टीमें भी बना दी है. इसमें शिक्षा विभाग के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल होंगे. जो भी शिक्षक 13 जुलाई को अपने स्कूल में मौजूद नहीं रहेंगे, उन्हें तत्काल निलंबित कर दिया जायेगा.

धरना में शामिल शिक्षकों की हो रही पहचान 

इसके अलावा 11 जुलाई को पटना में हुए धरना प्रदर्शन में शामिल शिक्षकों की सीसीटीवी फुटेज सहित अन्य माध्यमों से पहचान की जा रही है. ऐसे शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. कुछ शिक्षकों पर कार्रवाई भी हो चुकी है. इसके अलावा दूसरे शिक्षकों को भड़काने वाले शिक्षकों पर भी प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. बुधवार को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने राज्य के सभी डीएम को इस आशय का निर्देश भेजा है.

आज होगा अब तक का सबसे बड़ा निरीक्षण

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक शिक्षा विभाग का 13 जुलाई को अभी तक का सबसे बड़ा निरीक्षण होगा. शिक्षा विभाग ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपने कर्मचारियों और पदाधिकारियों को निरीक्षण में शामिल करें. बुधवार की देर शाम तक चले वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अपर सचिव ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निरीक्षण को प्रभावी बनाने के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिये हैं. इस मीटिंग में कहा गया है कि जो भी शिक्षक और पदाधिकारी अनुपस्थित रहेंगे, उन्हें निलंबित किया जायेगा.

प्रदर्शन में भाग लेने वाले शिक्षकों की मांगी गयी सूची

पटना में 11 जुलाई को हुए धरना प्रदर्शन में शामिल शिक्षकों की पहचान कर सख्त कार्यवाही की कवायद शुरू हो गयी है. सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को ऐसे शिक्षकों की पहचान करने के लिए कहा गया है. इन शिक्षकों की प्रखंड वार सूची जिला मुख्यालय भेजने की सीमा बुधवार को समाप्त हो गयी. संभवत: गुरुवार तक यह रिपोर्ट शिक्षा विभाग के मुख्यालय को मिल जायेगी. शिक्षा विभाग के प्राथमिक निदेशालय ने धरना-प्रदर्शन में शामिल होने वाले शिक्षकों के फोटो सभी डीइओ को भेजे गये है. ये फोटो वीडियो फुटेज के आधार पर तैयार कराये गये हैं. अधिकतर शिक्षकों ने खुद ही विभिन्न सोशल मीडिया पर अपने फोटो साझा किये हैं.

Also Read: गया जिले के डीएम ने बोधगया, बाराचट्टी, मोहनपुर व चंदौती के सीओ पर लगाया जुर्माना, जानें पूरा मामला
धरना में शामिल होने को शिक्षक नियमावली की आचार संहिता का उल्लंघन

डीइओ की तरफ से जारी विभिन्न आदेशों में कहा गया है कि सभी शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए. दरअसल, विभाग ने धरना-प्रदर्शन में शामिल होने को शिक्षक नियमावली की आचार संहिता का उल्लंघन माना है. सूत्रों के मुताबिक बेतिया में 68 शिक्षकों को निलंबित करने के लिए नियोजन इकाइयों को लिखा गया है.

Next Article

Exit mobile version