Video: क्या बिहार के नियोजित शिक्षकों को मिलेगा राज्यकर्मी का दर्जा? BPSC भर्ती परीक्षा के बाद होगा फैसला
बिहार के नियोजित शिक्षक बिना शर्त राज्यकर्मी का दर्जा दिए जाने की मांग कर रहे हैं. जिस पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि राज्य में चल रही शिक्षक भर्ती परीक्षा के बाद फैसला लिया जाएगा. वीडियो में देखिए सीएम नीतीश ने और क्या कहा....
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि ठीक से पढ़ाने पर सरकार से सभी शिक्षक जुड़ जायेंगे. वहीं गायब रहने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई होगी. आंदोलन कर रहे नियोजित शिक्षकों को आश्वाशन देते हुए उन्होंने कहा कि सरकार नियोजित शिक्षकों की मांग पर विचार करेगी. सीएम ने कहा कि राज्य में अब बीपीएससी के माध्यम से शिक्षकों की बहाली चल रही है. इसके पूरा होने के बाद नियोजित शिक्षकों की मांगों को लेकर फैसला किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने यह बातें मंगलवार को 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में झंडोत्तोलन के बाद प्रदेशवासियों को संबोधित करते हुये कहीं. इस दौरान उन्होंने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामना दी. इस दौरान राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे.
बीपीएससी के माध्यम से राज्य में 1.70 लाख पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति की जा रही है. इन पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा अगस्त में ही आयोजित की जा रही है. इसकी पूरी प्रक्रिया होने में कुछ महीने का वक्त लगेगा, ऐसे में नियोजित शिक्षकों को लेकर होने वाले फैसले में भी समय लगने वाला है.