6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: शिक्षकों ने DEO के खिलाफ निकाली अर्थी यात्रा, कमीशन लेने का लगाया आरोप

Bihar News: शिक्षकों ने आज DEO के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन किया. शिक्षकों ने DEO का अर्थी लेकर पूरे शहर में भ्रमण किया. इसके बाद DEO कार्यालय के समक्ष काल्पनिक दाह संस्कार किया.

बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में एकबार फिर से सभी शिक्षक जिला शिक्षक पदाधिकारी के खिलाफ आंदोलन पर उतर गये हैं. सभी शिक्षकों ने पिछले 16 अगस्त से अनिश्चित कालीन धरना पर बैठे हुए है. शिक्षकों ने आज DEO के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन किया. पूरे शहर में DEO का अर्थी यात्रा निकाली गयी. अर्थी लेकर पूरे शहर में भ्रमण करने के बाद आज DEO कार्यालय के समक्ष काल्पनिक दाह संस्कार किया गया. यह विरोध प्रदर्शन शिक्षक नेता प्रमोद यादव के नेतृत्व में किया गया.

शिक्षकों ने DEO का अर्थी लेकर पूरा शहर का किया भ्रमण

जानकारी के अनुसार सभी शिक्षक शहर के चरखा पार्क के समीप धरने पर बैठे है. शिक्षकों ने पहले अर्थी सजाया. इसके बाद एक शिक्षक ने अपना सिर मुंडवाया. फिर शिक्षकों द्वारा कंधे पर अर्थी उठाकर शहर का भ्रमण किया. शिक्षकों ने कार्यालय के समक्ष पहुंच कर अर्थी जलाया. साथ ही सभी शिक्षकों ने डीईओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे शिक्षक नेता प्रमोद यादव ने अपने ही डीईओ पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि शिक्षकों के बकाए वेतन और एरियर का भुगतान करने के लिये उनके कर्मियों द्वारा कमीशन की राशि की मांगी जा रही है.

Also Read: मोतिहारी में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, तीन लोग गंभीर रूप से घायल, दो आरोपी गिरफ्तार
DEO पर लगाया कमीशन लेने का आरोप

शिक्षकों ने DEO पर आरोप लगाया है कि जबतक कमीशन की राशि नहीं दी जाएगी, तबतक बकाया भुगतान नहीं किया जाएगा. इसके अलावे विभिन्न मांगों को लेकर सभी शिक्षक अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ गए हैं . शिक्षकों ने कहा कि कल भी चरणबद्ध तरीके से शिक्षा विभाग के कार्यालय में शांतिपूर्ण अनोखे अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.

इनपुट- अरविंद कुमार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें