17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के शिक्षकों के लिए नया फरमान, इस दिन तक कर लें ट्रेनिंग, नहीं तो रुकेगी वेतन वृद्धि

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण जरूरी कर दिया गया है. प्रशिक्षण के लिए 30 जून तक का वक्त दिया गया है.

Bihar Teacher: बिहार के सरकारी स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण अनिवार्य कर दिया गया है. इसे लेकर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने एक आदेश पत्र जारी कर दिया है. इस पत्र में उन्होंने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी, समग्र एवं स्थापना के जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को दो टूक आदेश दिया है कि जो शिक्षक ट्रेनिंग में नहीं जाएंगे उनकी वेतन वृद्धि रोक दी जाएगी.

30 जून तक प्रशिक्षण लेने का दिया टाइम

डॉ. एस सिद्धार्थ की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि जिन शिक्षकों ने 3 जुलाई 2023 से अभी तक किसी भी स्तर का प्रशिक्षण नहीं लिया है, उन्हें चिन्हित कर उनका प्रशिक्षण 30 जून तक पूरा करा लिया जाए. अन्यथा ऐसे सभी शिक्षकों की वार्षिक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए गए हैं. यह रोक उनके प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद निर्धारित तिथि से पुनः लागू होगी.

अपर मुख्य सचिव सिद्धार्थ ने अपने आदेश में कहा है कि वैसे शिक्षक / शिक्षिका / प्रभारी प्रधानाध्यापक / प्रधानाध्यापक , जिन्होंने प्रतिनियुक्ति के बाद भी किसी भी स्तर का प्रशिक्षण प्राप्त नहीं किया है,उन्हें भी 30 जून तक प्रशिक्षण पूरा करा लिया जाये. ऐसा नहीं हुआ तो उनकी भी वार्षिक वेतन वृद्धि पर रोक रहेगी.

प्रशिक्षण लेना अनिवार्य

इस पत्र में बताया गया है कि सतत व्यावसायिक विकास योजना के तहत शिक्षकों के व्यावसायिक विकास के लिए राज्य के सरकारी विद्यालयों में कार्यरत सभी शिक्षकों को सेवाकालीन / आरंभिक आवासीय प्रशिक्षण लेना अनिवार्य है. प्रशिक्षण के लिए राज्य के सभी सीटीई, डायट, पीटीईसी, बाईट, बिपार्ड पटना, बिपार्ड गया एवं परिषद परिसर में जरूरी इंतजाम किए गए हैं.

तीन जुलाई 2023 चल रहा प्रशिक्षण कार्यक्रम

राज्य के सरकारी प्रशिक्षण संस्थाओं में प्रशिक्षण तीन जुलाई 2023 से संचालित है. इसमें लगभग छह लाख शिक्षकों ने विभिन्न स्तर का प्रशिक्षण हासिल किया है. इसके बाद भी कई ऐसे शिक्षक हैं, जिन्होंने अभी तक इस आवश्यक प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग नहीं लिया है.

Also Read: बिहार के इस जिले में एक महीने तक लगेगा रोजगार मेला, 1200 पदों पर मिलेगी नौकरी, जानें कितनी होगी सैलरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें