25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ पर शिक्षकों को मिलेगी 4 दिन की छुट्टी ! शिक्षा मंत्री बोले- नीतीश सरकार में किसी के साथ…  

Chhath Puja Holiday : पत्रकारों से बात करते हुए शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि सूबे में नीतीश कुमार की सरकार है जो किसी के साथ गलत नहीं होने देगी.

Chhath Puja Holiday : बिहार में इन दिनों छठ पूजा की छुट्टी को लेकर घमासान मचा हुआ है. राज्य भर के शिक्षक जहां नीतीश सरकार से  छठ पूजा के मौके पर 4 दिन की छुट्टी की मांग कर रहे हैं.  वहीं, सरकार ने नहाय खाय और खरना के दिन भी स्कूल खोलने का आदेश दिया है. ऐसे में शिक्षकों का कहना है कि सरकार की तरफ से  छुटियों में जो कमी की गई है वह पूरी तरह से गलत है. वहीं, अब इस पूरे विवाद में शिक्षा मंत्री ने बड़ा बयान दिया है और कहा है कि सूबे में नीतीश कुमार की सरकार है जो किसी के साथ गलत नहीं होने देगी. शिक्षा मंत्री के इस बयान के बाद शिक्षकों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.

40 5
छठ पर शिक्षकों को मिलेगी 4 दिन की छुट्टी! शिक्षा मंत्री बोले- नीतीश सरकार में किसी के साथ…   2

शिक्षक संघ की मांग पर विचार कर रही सरकार- शिक्षा मंत्री

बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि सूबे में नीतीश कुमार की सरकार है जो किसी के साथ गलत नहीं होने देगी. शिक्षक संघ की जो मांग है सरकार उस पर विचार कर रही है. एक दो दिनों के अंदर फैसला हो जाएगा. विभाग के पदाधिकारियों के साथ इस मुद्दे पर लगातार बात करे रहे है जो उचित होगा वह करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जितिया पर्व पर हमने छुट्टी दी थी, लेकिन उसके साथ सिलेबस को भी पूरा करना प्रायोरिटी है, तो शिक्षकों को इस पर भी सोचना चाहिए कि समय पर सिलेबस पूरा हो जाए.  

दीपावली में एक और छठ में दो दिन की छुट्टी

इस साल सरकार की तरफ से जिन छुट्टियों की घोषणा हुई है, उनमें कटौती की गई है. शिक्षकों को दीपावली में एक दिन तो छठ में दो दिन की छुट्टी दी गई है. वहीं, शिक्षकों का आरोप है कि हर साल दीपावली से लेकर छठ तक स्कूल बंद रहते हैं. छठ पूजा के पारण होने के बाद ही स्कूल खुलते हैं. मगर इस बार नहाय-खाय और खरना की छुट्टी नहीं दी गई है. 

छठ की छुट्टी को लेकर राजनीति तेज 

बता दें कि सूबे में छठ की छुट्टी को लेकर राजनीति तेज हो गई है. जहां विपक्ष ने इस मुद्दे को लेकर सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. वहीं, सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी ने इसके लिए विपक्ष पर ही ठीकरा फोड़ा है. बीजेपी नेताओं ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि छुट्टियों का यह कैलेंडर महागठबंधन सरकार के दौरान ही बन गया था उस समय आरजेडी और कांग्रेस सत्ता में थी. इसलिए उन्हें इस मुद्दे पर बोलने का अधिकार ही नहीं है. 

इसे भी पढ़ें : Patna Metro : पटना में जमीन के अंदर बनेगा मेट्रो स्टेशन, इतने महीने में पूरा होगा काम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें