12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू यादव के साथ सिंगापुर जायेगी सेवकों की टीम, जानें राबड़ी के अलावा और कौन-कौन जा रहा

अपने इलाज के लिए सिंगापुर जा रहे लालू प्रसाद के दल में करीब आधा दर्जन लोग शामिल हैं. पत्नी राबड़ी देवी से लेकर लालू प्रसाद के दो खास सेवक तक विदेश यात्रा पर उनके साथ जा रहे हैं. इस दल में लालू प्रसाद के रिश्तेदार और राजद के नेता भी शामिल हैं.

पटना. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद मंगलवार की शाम सिंगापुर जायेंगे. अपने इलाज के लिए सिंगापुर जा रहे लालू प्रसाद के दल में करीब आधा दर्जन लोग शामिल हैं. पत्नी राबड़ी देवी से लेकर लालू प्रसाद के दो खास सेवक तक विदेश यात्रा पर उनके साथ जा रहे हैं. इस दल में लालू प्रसाद के रिश्तेदार और राजद के नेता भी शामिल हैं.

साले सुभाष और नेता सुनील सिंह भी जायेंगे साथ

लालू प्रसाद के साथ उनके साले सुभाष यादव और राजद नेता विधान पार्षद सुनील सिंह भी सिंगापुर जा रहे हैं. सबसे खास बात ये है कि लालू यादव अपने साथ दोनों में से किसी बेटे को सिंगापुर नहीं ले जा रहे हैं. एक बेटी रोहणी आचार्य तो सिंगापुर में ही रहती है, दिल्ली से उनके साथ मीसा भारती जा रही हैं. दो सेवकों में एक भोला यादव के सिंगापुर जाने की सूचना है.

लंबे समय तक रह सकते हैं सिंगापुर में

इतने लोगों के साथ सिंगापुर जाने के पीछे लालू परिवार का कहना है कि लालू प्रसाद की तबियत ठीक नहीं है. किडनी के इलाज में कितना वक्त लगेगा, इसकी भी कोई जानकारी नहीं है. ऐसे में सिंगापुर में लंबे समय तक रहना पड़ सकता है. इस लिहाज सारी तैयारी की जा रही है.

किडनी ट्रांसप्लांट कराने की सलाह नहीं

इस बीच, तेजस्वी यादव ने लालू की तबियत को लेकर बड़ा खुलासा किया है. तेजस्वी यादव ने कहा है कि लालू प्रसाद यादव को किडनी की समस्या है, लेकिन दिल्ली के डॉक्टरों ने अब तक उनकी किडनी ट्रांसप्लांट कराने की सलाह नहीं दी है. उनकी बीमारी उतनी गंभीर नहीं है. चूंकि सिंगापुर में किडनी की बीमारियों के इलाज का दुनिया में सबसे बेहतर इंतजाम है. इसलिए लालू प्रसाद यादव वहां डॉक्टरों से संपर्क करेंगे. सिंगापुर में डॉक्टर जो सलाह देंगे वैसा किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें