अरविंद केजरीवाल को लेकर इंडिया गठबंधन में दो फाड़, पप्पू यादव बोले- आप को उखाड़ फेकेंगे पूर्वांचली

India Alliance: पूर्णिया से लोकसभा सांसद पप्पू यादव ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए शनिवार को दावा किया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार कांग्रेस सत्ता में आएगी.

By Prashant Tiwari | January 11, 2025 5:54 PM

अरविंद केजरीवाल के बिहारियों को फर्जी वोटर कहने पर अब इंडिया गठबंधन में दो फाड़ हो गया है. एक तरफ जहां कांग्रेस समेत कई नेता अरविंद केजरीवाल पर पूर्वांचलियों पर किए गए टिप्पणी पर हमलावर हैं तो वही कई दूसरे दल के नेता इस मुद्दे पर चुप हैं. इसी कड़ी में पूर्णिया से लोकसभा सांसद पप्पू यादव ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए शनिवार को दावा किया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार कांग्रेस सत्ता में आएगी. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्वांचली को फर्जी कहने वाले केजरीवाल समझ लें कि जो बना सकते हैं, वह बिगाड़ भी सकते हैं. इस चुनाव में पूर्वांचल के लोग केजरीवाल को दिल्ली से मिटाने का काम करेंगे.”

पप्पू यादव

पूर्वांचली वोट के दम पर सत्ता में AAP: पप्पू यादव 

लोकसभा सांसद ने कहा कि केजरीवाल की आम आदमी पार्टी दिल्ली और पंजाब में पूर्वांचली वोट के दम पर सत्ता में आई. उनकी आंखों में पानी नहीं है, केजरीवाल में शर्म नहीं बची है. मैं समझता हूं कि दिल्ली में कांग्रेस फिर से वापसी करेगी और कांग्रेस के साथ पूर्वांचली लोग हैं. भाजपा ने पूर्वांचली लोगों को सबसे पहले गाली देने का काम किया. अब अरविंद केजरीवाल बिहार और पूर्वांचल को गाली दे रहे हैं. पूर्वांचल के लोगों का घर कांग्रेस है, मैं दिल्ली चुनाव में कांग्रेस का स्टार कैंपेनर हूं और दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनेगी. 

पूर्वांचल के लोग कांग्रेस के साथ 

‘इंडिया’ ब्लॉक में शामिल राजनीतिक दलों द्वारा आम आदमी पार्टी को समर्थन दिए जाने पर उन्होंने कहा कि समर्थन देने का अधिकार सभी को है. मैं उम्मीद करता हूं कि पूर्वांचल के लोग कांग्रेस के साथ रहेंगे. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘इंडिया’ ब्लॉक में शामिल राजनीतिक दल यदि कांग्रेस को गाली देंगे तो वह भाजपा के साथ हैं. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

दिल्ली में 5 फरवरी को है चुनाव

पप्पू यादव ‘इंडिया’ ब्लॉक के उन नेताओं को जवाब दे रहे थे जो हाल में कांग्रेस के खिलाफ गए हैं. साथ ही कई बार कह चुके हैं कि ‘इंडिया’ ब्लॉक का गठन सिर्फ लोकसभा चुनाव 2024 के लिए हुआ था. इसलिए अब इस गठबंधन का कोई मतलब नहीं है. कई दलों के नेता ने तो इसे खत्म करने की बात तक कह दी है. बता दें कि दिल्ली में 5 फरवरी को सभी 70 विधानसभा सीटों पर मतदान कराया जाएगा और 8 फरवरी को परिणाम घोषित किए जाएंगे. 

इसे भी पढ़ें: Delhi Elections: दिल्ली की इस सीट पर है बिहारियों का दबदबा, केजरीवाल का बयान AAP पर न पड़ जाए भारी

Next Article

Exit mobile version