नगर निकाय चुनाव को लेकर मतदान कर्मियों को दिया गया तकनीकी प्रशिक्षण, इस बार चुनाव में रहेगा ये खास इंतजाम

नगर निकाय चुनाव को लेकर चुनाव से जुड़े कर्मियों को शनिवार से अतिरिक्त प्रशिक्षण दिया गया. पटना के छह स्कूलों में 12 दिसंबर तक कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. अधिक जानकारी के लिए पढ़े पूरी खबर...

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2022 4:16 AM

पटना: नगर निकाय चुनाव को लेकर चुनाव से जुड़े कर्मियों को शनिवार से अतिरिक्त प्रशिक्षण देने का काम शुरू हुआ. पटना के छह स्कूलों में 12 दिसंबर तक कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसमें इवीएम चलाने से लेकर एप के इस्तेमाल, समय पर रिपोर्टिंग करने के बारे में अवगत कराया गया.

EVM के बारे में दी गयी ट्रेनिंग

वोटिंग के बाद इवीएम के सील करने व सुरक्षित ले जाने के बारे में जानकारी दी गयी. चुनावकर्मियों को दो सत्रों में पहले से प्रशिक्षण मिलने के कारण अभी केवल अपडेट कराने का काम हुआ. प्रशिक्षण लेने आये कर्मियों को कोई खास परेशानी नहीं हुई. अधिकारियों व कर्मचारियों को दो शिफ्टों में अतिरिक्त प्रशिक्षण दिया गया. यह 12 दिसंबर तक चलेगा.

पटना के 6 स्कूलों में दी जा रही ट्रेनिंग

छह स्कूलों में प्रशिक्षण की व्यवस्था है. इसमें शहीद राजेन्द्र प्रसाद सिंह हाइस्कूल (पटना हाइस्कूल) गर्दनीबाग, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गर्दनीबाग, कमला नेहरू उच्च माध्यमिक विद्यालय, बालिका विद्यालय यारपुर, राजकीय बालक हाइस्कूल शास्त्रीनगर व राजकीय कन्या हाइस्कूल शास्त्रीनगर में प्रशिक्षण को लेकर गहमागहमी रही.

18 और 30 दिसंबर को होगा चुनाव

पटना जिले में पहले चरण में 18 दिसंबर को नगर परिषद संपतचक, मसौढ़ी, बाढ़, खगौल, दानापुर निजामत, मोकामा, फुलवारी शरीफ, फतुहा, बख्तियारपुर व बिहटा के अलावा नगर पंचायत पालीगंज व पुनपुन में चुनाव होना है. पहले चरण में 776 बूथों पर 327 वार्डों का चुनाव होगा. वोटों की गिनती 20 दिसंबर को है. दूसरे चरण में 28 दिसंबर को पटना नगर निगम के 75 वार्डों के लिए 1891 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जायेंगे. मतगणना 30 दिसंबर को है.

कर्मियों को दी जायेगी अतिरिक्त जानकारी

चुनाव संपन्न कराने के लिए मतदान पदाधिकारियों, माइक्रो ऑर्ब्जवर, गश्ती दल दण्डाधिकारियों, वीडियोग्राफर एवं कैमरा पर्सन को निर्वाचन प्रक्रिया के बारे में अतिरिक्त जानकारी दी जायेगी. नौ से 12 दिसंबर के बीच प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित होगा. इवीएम से चुनाव होने की वजह से दो शिफ्टों में इवीएम को संचालित करने से लेकर अन्य तकनीकी चीजों के बारे में जानकारी दी जायेगी. चुनाव में शामिल अधिकारियों व कर्मचारियों को अतिरिक्त प्रशिक्षण देने का काम पटना में छह स्कूलों में होगा. इसके लिए नौ से 12 दिसंबर के बीच स्कूलों में इंतजाम रहेगा.

Next Article

Exit mobile version