पटना के शेल्टर होम से फरार हुई किशोरी, आश्रय गृह की सुरक्षा पर फिर उठे सवाल
पटना के शेल्टर होम एक बार फिर चर्चा में है. ताजा मामला शास्त्रीनगर थाना इलाके के पश्चिमी पटेल नगर का है. यहां रोड नंबर 10 पर स्थित एक शेल्टर होम से कड़ी सुरक्षा और चाक चौबंद व्यवस्था के बावजूद एक किशोरी चकमा देकर फरार हो गयी.
पटना. पटना के शेल्टर होम एक बार फिर चर्चा में है. ताजा मामला शास्त्रीनगर थाना इलाके के पश्चिमी पटेल नगर का है. यहां रोड नंबर 10 पर स्थित एक शेल्टर होम से कड़ी सुरक्षा और चाक चौबंद व्यवस्था के बावजूद एक किशोरी चकमा देकर फरार हो गयी. शेल्टर होम से भागने वाली ये लड़की बंगाल की रहने वाली बतायी जा रही. इसकी उम्र करीब 16 साल है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. शेल्टर होम (आश्रय गृह) की सुरक्षा पर पहले भी सवाल उठते रहे हैं, ऐसे इस घटना के बाद एक बार फिर यह सवाल उठ रहा है.
सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलने के बाद शास्त्री नगर की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस टीम आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है. इधर आश्रय गृह से लड़की के भागने की सूचना मिलते ही हंगामा बढ़ने लगा है. लोगों का कहना था कि आश्रय गृह में चारों तरफ से लोहे के गेट लगे हुए हैं. सुरक्षा में दो जवान गेट पर तैनात रहते हैं. बावजूद इसके आश्रय गृह से एक युवती का फरार हो गयी. यह पूरा मामला संदिग्ध लगता है.
पहले भी उठे हैं सवाल
शेल्टर होम की सुरक्षा पर पहले भी कई बार सवाल उठ चुके हैं. इससे पहले राजीव नगर थाना क्षेत्र के नेपाली नगर स्थित आश्रय गृह से दो युवतियां फरार हुई थीं. वो खिड़की के रास्ते फरार हो गयी थी. इसके बाद आश्रय गृह में हड़कंप मच गया था. हालांकि इस मामले में फरार युवतियों को दानापुर थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया था. पुलिस इस मामले में भी दावा कर रही है कि फरार युवती को बरामद कर लेगी.