16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाइल- 10- दो बाइकों की टक्कर में किशोर की मौत

दो बाइक की टक्कर में किशोर की मौत

25 अप्रैल- फोटो- 11-रोते बिलखते परिजन राजपुर. थाना क्षेत्र के श्रीकांतपुर कोनौली मुख्य पथ पर खीरी गांव के नजदीक दो बाइकों की हुई आमने-सामने की टक्कर में एक 13 वर्षीय किशोर नीतीश राम की दर्दनाक मौत हो गयी. जिसे लेकर अफरातफरी मच गया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोनौली गांव निवासी भरत राम का पुत्र नीतीश राम अपने मौसेरा भाई के साथ बाइक पर बैठकर खीरी गांव में बाजार से सामान लेने गया था. बीच रास्ते में ही एक ट्रैक्टर को ओवरटेक कर आगे निकलने का प्रयास किया. तभी विपरीत दिशा से आ रही एक बाइक से आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गयी. टक्कर होते ही वह बाइक से नीचे गिरकर बुरी तरह से जख्मी हो गया. वहीं बाइक चालक को मामूली चोट आयी. घटना के बाद अफरा तफरी मच गयी. आसपास मौजूद लोगों ने पहुंच कर उसे तत्काल राजपुर सीएचसी में भर्ती कराया. जहां उपचार के दौरान नीतीश राम की मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. गांव के ग्रामीणों ने बताया कि अभी महज एक दिन पहले ही इसके दादा का श्राद्ध कर्म था. इस श्राद्ध में कई गांव से उसके रिश्तेदार आए हुए थे. उन्हीं रिश्तेदारों की खातिरदारी के लिए वह बाजार से आवश्यक सामान लेने के लिए गया था. तब तक परिजनों में इस मनहूस खबर से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. घटना के बाद गांव में भी मातमी सन्नाटा पसर गया है. सूचना के बाद अस्पताल में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें