रोहतास में मिली बेहोशी की हातल में किशोरी, हाथ पर लिखा था मोबाइल नंबर, मामले की जांच में जुटी पुलिस

रोहतास में बेहोशी की हातल में एक किशोरी मिली है. फिलहाल किशोरी को अस्पताल में पुलिस की मौजूदगी इलाज जारी है. पुलिस के अनुसार किशोरी के होश में आने के बाद ही इसकी सच्चाई सामने आ सकती है.

By Radheshyam Kushwaha | February 10, 2023 1:51 PM
an image

रोहतास. बिहार के रोहतास जिले से दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है. रोहतास नगर पंचायत के वार्ड नंबर सात के गली नंबर 09 के समीप गुरुवार को संदिग्ध परिस्थिति में एक किशोरी बेहोशी की हालत में मिली है. किशोरी के हाथ पर मोबाइल नंबर लिखा हुआ था. इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची ने किशोरी को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर पुलिस अभिरक्षा में उसका इलाज चल रहा है.

दो को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ

पुलिस इस मामले में दो किशोरों को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिए गये लोगों से फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा लगता है. किशोरी किस कारण से बेहोश हुई है, पुलिस इसका पता लगा रही है. बताया जा रहा है कि किशोरी के हाथ पर लिखे गए मोबाइल नंबर के आधार पर दोनों किशोरों को पुलिस ने पकड़ा है.

बेहोशी की हालत में मिली किशोरी

किशोरी बेहोशी की हालत में लेटी हुई थी. जब लोगों ने देखा कि वह बेहोश हो गई है. उसकी हाथ पर एक मोबाइल नंबर लिखा गया था. उसी नंबर पर जब लोगों ने बात की तो दो किशोर बाइक पर सवार होकर आए और किशोरी को उठाकर ले जाने लगे. यह मामला संदिग्ध देखकर लोगों ने दोनों किशोर को पकड़ लिया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.

Also Read: गया में भीषण सड़क हादसा, गड्ढे में पलटी कार में लगी भीषण आग, पति के सामने जिंदा जल गई पत्नी
दो किशोरों को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों किशोरों को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने बरामद किशोरी को सीएचसी में भर्ती कराया. पुलिस ने कहा कि किशोरी के होश में आने के बाद ही इसकी सच्चाई सामने आ सकती है. पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

Exit mobile version