दरभंगा में पांच हजार से अधिक किशोरों ने लिया कोरोना टीका, जिले में अब तक 42 लाख लोग ले चुके पहला डोज
कोविन पोर्टल के अनुसार शाम 04.30 बजे तक 11 हजार 560 कुल लोगों को पहला व दूसरा डोज दिया गया. इसके लिये करीब 350 टीकाकरण सत्र स्थल बनाये गये हैं.
दरभंगा. अधिक से अधिक किशोरों को टीकाकरण के लिये शनिवार को महा अभियान चलाया गया. जानकारी के अनुसार पांच हजार से अधिक 15 से 17 साल के लोगों को कोरोना से बचाव का टीका दिया गया. कोविन पोर्टल के अनुसार शाम 04.30 बजे तक 11 हजार 560 कुल लोगों को पहला व दूसरा डोज दिया गया. इसके लिये करीब 350 टीकाकरण सत्र स्थल बनाये गये हैं.
15 हजार लोगों को मिला प्रिकॉशन डोज
डीआइओ डॉ एके मिश्रा ने बताया कि अब तक करीब 15 हजार लोगों को प्रिकॉशन डोज दिया गया है. सोमवार को फिर से अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों को कोरोना रोधी टीका दिया जायेगा. कोविन पोर्टल के अनुसार अब तक जिला में 42 लाख 15 हजार 549 लोगों को पहला व दूसरा डोज दिया जा चुका है.
17 लाख 85 हजार 16 लोगों को मिला दूसरा डोज
24 लाख 14 हजार 641 को पहला व 17 लाख 85 हजार 16 लोगों को दूसरा डोज दिया गया. वहीं 15 हजार 892 लाभार्थियों को प्रिकॉशन डोज दिया गया है. विभागीय जानकारी के अनुसार इनमें से 19 लाख 58 हजार 50 पुरूष व 22 लाख 40 हजार 717 महिला लाभार्थी हैं. 33 लाख 21 हजार 951 लोगों ने कोविशिल्ड व आठ लाख 92 हजार 998 को को वैक्सीन दिया गया है.
15 से 17 साल के एक लाख 35 हजार 121 किशोरों ने लिया टीका
वहीं 18 से 44 साल के 25 लाख 16 हजार 698 लोगों को कोरोना रोधी टीका दिया गया. 45 से 60 साल के उम्र के आठ लाख 62 हजार 924 लाभार्थियों ने पहला व दूसरा डोज लिया है. 60 साल से अधिक उम्र के सात लाख 806 को कोरोना से बचाव के लिये वैक्सीन का डोज दिया गया. जबकि 15 से 17 साल के एक लाख 35 हजार 121 किशोरों ने टीका ले लिया है.
विगत 24 घंटों में कोरोना के 89 नये केस
दरभंगा. जिला में विगत 24 घंटों में 89 नये केस मिले हैं. डीएमसीएच में आरटी पीसीआर जांच में 13 मरीज संक्रमित निकले. इसमें पांच लोग डीएमसीएच में लिये गये सैंपल जांच में पॉजिटिव निकले. उधर, स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिला का कुल आंकड़ा 12975 हो गया है. इसमें से 11629 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. जिला का एक्टिव केस 975 है.