पटना. राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद चाहे दोनों बेटों के बीच मतभेदों को यह कह कर टाल दें कि दोनों उनके बेटे हैं, लेकिन परिवार में जारी शीत युद्ध अपने चरम पर है. लालू प्रसाद के पटना लौटने से चंद घंटे पहले तेजप्रताप यादव ने एक बार फिर छोटे भाई तेजस्वी पर हमला किया है.
चुनाव प्रचार के दौरान तेजस्वी यादव के मछली मारने पर तेजप्रताप ने कहा कि तेजस्वी को बच्चों के साथ मछली मारने की जगह उन्हें कलम-किताबें देनी चाहिए. तेजप्रताप ने कहा कि बड़े भाई होने के नाते मैं कहना चाहता हूं कि तेजस्वी को अगर बिहार का सीएम बनना है, तो उनको इस तरह के कार्यों से बचना चाहिए.
तेजप्रताप यादव ने माना कि बिहार में कांग्रेस की स्थिति ठीक नहीं है और विधानसभा चुनाव में 70 सीट देने पर भी उनका परिणाम अच्छा नहीं रहा, लेकिन साथ ही ये भी कहा कि अगर बिहार में सरकार बनानी है, तो कांग्रेस को साथ लेकर चलना चाहिए था.
तेज ने कहा कि गठबंधन से अलग होने से पहले हमें पुराने रिश्ते को याद रखना चाहिए था. कन्हैया के मसले पर तेजप्रताप ने कहा कि मैं उनसे ज्यादा प्रभावित नहीं रहता, वो आगे बढ़ रहे हैं ये अच्छा है. तेजप्रताप यादव ने यही भी कहा कि वो उपचुनाव में प्रचार करने के लिए तैयार हैं. पहले तारापुर का प्लान है फिर कुशेश्वरस्थान भी जाना है.
Posted by Ashish Jha