19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू यादव को हैप्पी न्यू ईयर कहने सिंगापुर जा रहे हैं तेज प्रताप व राजश्री, जानें लालू कब लौटेंगे भारत

लालू यादव इस बार नये साल के मौके पर भारत में नहीं होंगे, लेकिन लालू परिवार से कई लोग नये साल पर सिंगापुर जा रहा है. कहा जा रहा है कि सिंगापुर में परिवार के बीच नये साल का जश्न उन्हें बिहार या भारत में नहीं रहने की कमी महसूस नहीं होने देगी.

पटना. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की तबियत पहले से बेहतर है. किडनी ट्रांसप्लांट के बाद से राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव सिंगापुर में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. वो डॉक्टरों की निगरानी में हैं. ऐसे में लालू यादव इस बार नये साल के मौके पर भारत में नहीं होंगे, लेकिन लालू परिवार से कई लोग नये साल पर सिंगापुर जा रहा है. कहा जा रहा है कि सिंगापुर में परिवार के बीच नये साल का जश्न उन्हें बिहार या भारत में नहीं रहने की कमी महसूस नहीं होने देगी.

ये लोग जाएंगे सिंगापुर

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के ऑपरेशन के दौरान परिवार के कई लोग सिंगापुर नहीं जा पाये थे. खास कर लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप और छोटी बहू एश्वर्य सिंगापुर नहीं जा पाये हैं. लालू प्रसाद बीते कई महीनों से बीमार चल रहे हैं. लगातार उनकी बीमारी को लेकर ये लोग परेशान भी रहे हैं. पटना से दिल्ली और फिर सिंगापुर तक में लालू का ईलाज चला है. किडनी ट्रांसप्लांट के दौरान भी राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव समेत कई करीबी लोग गये थे. अब नये साल से पहले यह बात सामने आयी है कि इस बार छोटी बहू राजश्री यादव और तेज प्रताप यादव भी सिंगापुर जायेंगे. तेजस्वी यादव और कुछ अन्य पारिवारिक सदस्यों के भी इसी सप्ताह सिंगापुर जाने का कार्यक्रम है.

जल्द सिंगापुर से लौटेंगे लालू यादव

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की इसी माह किडनी ट्रांसप्लांट करायी गयी है. डॉक्टर से लगातार उन्हें दिखाया जा रहा है. उनकी तबीयत में सुधार होते ही उन्हें सिंगापुर से लाया जायेगा. पारिवारिक सूत्रों की मानें तो लालू यादव बहुत जल्द सिंगापुर से लौट सकते हैं. अब तक जो जानकारी सामने आयी है उसके अनुसार लालू यादव खरमास के बाद सिंगापुर से वापस आएंगे. पिछले दिनों रोहिणी आचार्य ने लालू प्रसाद की सेहत पर चिंता जताया था और उनके लिए प्रार्थना करने की बात कही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें