पटना. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप पायलट बन गये हैं. प्लेन उड़ाते हुए उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है. सोशल मीडिया पर इस संबंध में उन्होंने लिखा है कि रखते हैं ऊंची उड़ान का ख्वाब. तेज प्रताप ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह विमान उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि ये कहना मुश्किल है कि तेज प्रताप यादव सच में प्लेन उड़ा रहे हैं या फ्लाइट सिम्युलेटर (flight simulator) गेम का कमाल है. तेज प्रताप ने खुद इसका वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में जो लिखा है उससे तो यही लग रहा है कि वे प्लेन ही उड़ा रहे हैं. उन्होंने लिखा कि जिन्दगी के हर पल का हिसाब रखते हैं, ऊंची उड़ान का हमेशा ख्वाब रखते हैं.
स्थानीय मीडिया के अनुसार नीतीश सरकार में वन एंव पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने कुछ साल पहले दिये एक साक्षात्कार में कहा था कि नेता बनने से पहले उन्होंने एक पायलट बनने का सपना देखा था. इसके लिए उन्होंने 2 साल विमान उड़ाने की ट्रेनिंग भी ली थी. उन्होंने कहा कि पापा के कहने पर वो राजनीति में आ गये. पायलट की ट्रेनिंग बीच में ही छूट गयी. उस साक्षात्कार के बाद तेज प्रताप के इस दावे पर काफी बहस हुई थी.
स्थानीय मीडिया में छपी रिपोर्ट में बताया गया है कि तेज प्रताप पहले भी प्लेन उड़ाने का दावा कर चुके हैं. 2021 में छात्र जनशक्ति परिषद की एक मीटिंग के दौरान उन्होंने कहा था कि अगर वो राजनीति में नहीं आते तो उनके नाम के आगे कैप्टन लगता. इतना ही नहीं उन्होंने बताया था कि वह छोटे हवाई जहाज उड़ाने का प्रशिक्षण ले चुके हैं. उन्होंने कहा कि अगर मंत्री नहीं होता तो आज मेरा नाम कैप्टन तेज प्रताप यादव होता. उन्होंने दावा किया था कि राजनीति में आने से पहले उन्होंने बिहार फ्लाइंग इंस्टीट्यूट में दो साल का ट्रेनिंग भी ली है.