महात्मा गांधी की शरण में लालू के बड़े लाल तेज प्रताप यादव, शहीद दिवस पर बापू को ऐसे किया याद
Tej Pratap News: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatama Gandhi) की पुण्यतिथि पर तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने उन्हें याद किया. लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने ट्वीट से बापू के आदर्शों और सिद्धांतों के अनुसरण की अपील की.
Tej Pratap News: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatama Gandhi) की पुण्यतिथि पर तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने उन्हें याद किया. लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने ट्वीट से बापू के आदर्शों और सिद्धांतों के अनुसरण की अपील की. दरअसल, महात्मा गांधी की पुण्यतिथि ‘शहीद दिवस’ पर महागठबंधन मानव श्रृंखला बना रही है. इसके जरिए किसानों के आंदोलन का समर्थन भी किया जा रहा है.
Also Read: प्रवासी दिवस: 48 देशों में प्रवासी भारतीय बना रहे कीर्तिमान, आज ही के दिन महात्मा गांधी दक्षिण अफ्रीका से लौटे थे स्वदेश
शहीद दिवस पर तेज प्रताप का संदेश
तेज प्रताप ने शनिवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर खास ट्वीट किया. उन्होंने ट्वीट में लिखा ‘सत्य और अहिंसा के पुजारी, आजादी के महानायक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर शत-शत नमन व श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं. इस अवसर पर मैं सभी देशवासियों से पूज्य बापू के सिद्धांतों व आदर्शों का अनुसरण कर देश-प्रदेश की उन्नति में सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील करता हूं.’
Also Read: Mahatma Gandhi Death Anniversary 2021 : कोरोना काल में महात्मा गांधी के स्वास्थ्य दर्शन से ऐसे मजबूत हुआ लोगों का इम्यून सिस्टम
किसानों के समर्थन में महागठबंधन
बिहार में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर महागठबंधन ने मानव श्रृंखला बनाकर अपनी एकता दिखाई. इसके अलावा किसानों के आंदोलन को समर्थन भी दिया. वहीं, किसान आंदोलन को लेकर तेज प्रताप यादव भी केंद्र सरकार पर हमलावर हैं. पहले भी किसान आंदोलन के बहाने तेज प्रताप यादव अंबानी-अडाणी का नाम लेकर केंद्र की मोदी सरकार को घेर चुके हैं. अब, शहीद दिवस पर तेज प्रताप यादव ने बापू के संदेश को अपनाने की अपील भी कर डाली है.