‘राम नहीं आ रहे…’ राम मंदिर को लेकर तेज प्रताप यादव ने फिर दिया बयान, कल्कि अवतार का भी किया जिक्र

तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए लिखा कि 'राम नहीं आ रहे हैं ! चुनाव आ रहे हैं ! श्री राम तो हमारे मन में, हृदय में और कण-कण में विराजमान हैं पूर्व से ही.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2024 3:02 PM
an image

राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे और बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव आए दिन अपने बयानों की वजह से चर्चा में बने रहते हैं. अभी कुछ दिनों से वो राम मंदिर पर बयान देकर चर्चा में बने हुए हैं. कुछ दिनों पहले उन्होंने कहा था कि भगवान राम ने सपने में आर्यक उनसे कहा था कि वो अयोध्या नहीं आ रहे हैं. वहीं 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के दिन तेज प्रताप यादव ने कहा कि राम तो सबके मन में हैं. अंधभक्त राम को लाने से पहले अपने अंदर के रावण को बाहर निकालें क्योंकि राम के लोग कभी भेदभाव नहीं करते. इसके बाद 23 जनवरी को एक बार फिर से तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर बड़ा बयान दिया है.

राम नहीं आ रहे हैं ! चुनाव आ रहे हैं ! : तेज प्रताप

तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर लोकसभा चुनाव और प्रभु श्रीराम पर एक पोस्ट डाला है. इस पोस्ट के जरिए उन्होंने एक तरह से बीजेपी पर हमला करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव की तरफ इशारा किया है. जिसके बाद वो सुर्खियों में घिर गए हैं. उन्होंने लिखा कि ‘राम नहीं आ रहे हैं ! चुनाव आ रहे हैं ! श्री राम तो हमारे मन में, हृदय में और कण-कण में विराजमान हैं पूर्व से ही.

तेज प्रताप ने कल्कि अवतार का भी किया जिक्र

तेज प्रताप ने आगे लिखा कि सनातन धर्म की मान्यताओं के अनुसार भगवान श्री राम, विष्णु जी के अवतार हैं और भगवान विष्णु के अन्तिम अवतार ‘कल्कि अवतार’ को कलियुग का अंत होने के बाद धर्म की पुनर्स्थापना के लिए आना बाक़ी है. सियावर रामचंद्र की जय…’

सोमवार को भी तेज प्रताप ने किया था पोस्ट

इससे पहले सोमवार को भी तेज प्रताप ने प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन तंज कसते हुए एक पोस्ट किया था. जिसमें उन्होंने लिखा था कि राम तो सबके मन में हैं….अंधभक्त राम को लाने से पहले अपने अंदर के रावण को बाहर निकालें क्योंकि राम के लोग कभी भेदभाव नहीं करते हैं.

महिलाओं के खिलाफ अत्याचार बंद होना चाहिए : तेज प्रताप

उन्होंने आगे लिखा था कि सबसे पहले महिलाओं के खिलाफ अत्याचार बंद होना चाहिए और गरीबी और भूख जैसे रावण को कैसे खत्म करे इस पर विचार होना चाहिए. राम को लाना है तो अपने बुरे विचारों को बाहर निकालिए और देश को प्रेम सद्भाव और खुशहाली के रास्ते पर लेके चलिए. जय सिया राम

Also Read: राम जी 22 जनवरी को नहीं आएंगे अयोध्या, प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तेज प्रताप बोले- सपने में भगवान ने कही ये बात
Also Read: राम तब घर आएंगे जब केंद्र में I.N.D.I.A. की सरकार आएगी, मंत्री तेज प्रताप यादव ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

Exit mobile version