Tej Pratap Yadav और जगदानंद सिंह के बीच की दूरी लाइब्रेरी में हुई खत्म, RJD कार्यालय में हुआ कुछ ऐसा…

Tej Pratap Yadav और जगदानंद सिंह के बीच की दूरियां खत्म होती हुई दिख रही हैं. सोमवार को जब तेजप्रताप यादव राजद कार्यालय पहुंचे तो पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने तेजप्रताप का गुलदस्ता देकर स्वागत किया. इस मौके पर पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2022 5:31 PM

Tej Pratap Yadav और जगदानंद सिंह के बीच की दूरियां खत्म होती हुई दिख रही हैं. सोमवार को जब तेजप्रताप यादव RJD कार्यालय पहुंचे तो पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने तेजप्रताप का गुलदस्ता देकर स्वागत किया. इस मौके पर पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे. कार्यालय पहुंचने के बाद तेजप्रताप यादव पूरे परिसर में घूमें. इसके बाद पार्टी के लाइब्रेरी पहुंचे और पुस्तक भी पढ़ी. उन्होंने वहां कहा कि बिहार सरकार में मुझे जो जिम्मेदारी मिली है उसको बखूबी गंभीरता से निभा रहा हूं. उन्होंने पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं से अपने घर और आस पड़ोस में ज्यादा से ज्यादा पौधा लगाने की अपील की.


‘मैं बिहार सरकार का युवा मंत्री’

तेज प्रताप यादव ने राजद कार्यालय में पत्रकारों से भी बातचीत की. इस दौरान उन्होंने एक प्रश्न का जवाब देते हुए कहा कि मैं बिहार सरकार का सबसे युवा मंत्री हूं. मुझे जो शक्तियां मिली हैं उसका सही से उपयोग कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि राज्य में वन क्षेत्र को बढ़ाने और इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार के द्वारा बड़े स्तर पर काम किया जा रहा है. इससे राज्य में पर्यटन की संभावना बढ़ेगी. साथ ही, युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे.

तेज प्रताप ने जगदानंद को कह दिया था हिटलर

गौरतलब है कि तेज प्रताप यादव और जगदानंद सिंह काफी अरसे के बाद एक साथ दिखें हैं. दरअसर पिछले वर्ष तेजप्रताप ने एक कार्यक्रम में जगदानंद सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए हिटलर कह दिया था. इससे जगदानंद काफी नाराज हो गए थे. इसके बाद उनको मनाने के लिए तेजस्वी यादव और लालू यादव सामने आना पड़ा था. इसके बाद जब वो कार्यालय पहुंचे तो उन्होंने तेज प्रताप के सबसे करीबी माने जाने वाले आकाश यादव को युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटा दिया था. इससे विवाद काफी बढ़ गया था. हालांकि लगभग एक वर्ष के बाद दोनों की दूरियां खत्म होती दिख रही है.

Next Article

Exit mobile version