16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी को बताया अनमोल रत्न, कहा- हमें भाजपा को भगाना नहीं खदेड़ना है

पटना में रविवार को राजद की जन विश्वास रैली हुई. इस रैली को 'इंडिया' गठबंधन के डिगाज नेताओं ने संबोधित किया. तेज प्रताप ने भी इस रैली को संबोधित किया. जानिए क्या कहा...

पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में रविवार को आयोजित महागठबंधन की जनविश्वास रैली में भारी भीड़ उमड़ी. इस रैली को संबोधित करने के लिए देश के गैर-बीजेपी दलों के कई वरिष्ठ नेता पहुंचे थे. वहीं, इस सभा को संबोधित करते हुए लालू यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला, साथ ही उन्होंने अपने छोटे भाई और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की भी जमकर तारीफ की.

तेज प्रताप ने तेजस्वी को बताया अनमोल रत्न

रैली को संबोधित करते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा कि हमारे पास एक अनमोल रत्न तेजस्वी यादव हैं, जिन्हें मैं आपके सामने रखना चाहता हूं. मैं और मेरा भाई लालू यादव जी सामाजिक न्याय की विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं. इसलिए हमने जन विश्वास यात्रा की और आज ये महा रैली हो रही है. ये रैली नहीं है, ये एक बड़ा त्योहार है. जो काम 17 साल में नहीं हुआ, वो मेरे भाई तेजस्वी यादव ने 17 महीने में कर दिखाया.

भाजपा को खदेड़ना है : तेज प्रताप

तेज प्रताप ने कहा कि आज की रैली में हम कह रहे हैं कि हमें बीजेपी को भगाना नहीं है, हमें बीजेपी को खदेड़ना है. हम संविधान को नष्ट नहीं होने देंगे, बल्कि जो लोग संविधान को नष्ट करने का काम कर रहे हैं, हम उन्हें नष्ट कर देंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी और आरएसएस के लोग समाज में नफरत फैला रहे हैं. लेकिन हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई सभी आपस में भाई-भाई हैं. इसलिए हमने डीएसएस यानी धर्मनिरपेक्ष सेवक संघ का गठन किया है. पूरा गठबंधन एकजुट होकर केंद्र सरकार की नींव हिला देगा.

तेजस्वी ने बताया आरजेडी का फूल फॉर्म

वहीं महारैली को संबोधित करते हुए विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी पार्टी माइ-बाप यानी ए टू जेड की पार्टी है. उन्होंने बताया कि आरजेडी का मतलब राइट, जॉब और डेवलपमेंट है. उन्होंने कटाक्ष किया कि भाजपा पहले वाशिंग मशीन थी, जहा हर भ्रष्ट ईमानदार हो जाता था, अब तो वह डस्टबिन पार्टी बन गयी है. इधर-उधर के लोगों को ले रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें