15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: सरकारी कागज में पार्क का नाम कोकोनट पार्क, बोले तेजप्रताप यादव – ‘मैंने नहीं बदला नाम’

Bihar News: बिहार के वन पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव ने बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि सरकारी कागज में पार्क का नाम कोकोनट पार्क है. उन्होंने पार्क का नाम नहीं बदला है. इसे लेकर अफवाह फैलाया गया है.

Bihar News: बिहार के वन पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव ने बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि सरकारी कागज में उस पार्क का नाम कोकोनट पार्क ही है. उन्होंने कोई नाम नहीं बदला है. लेकिन, भाजपा के लोग इसकी अफवाह फैला रहे हैं. मंत्री ने आगे कहा कि अभी वहां (पार्क के उद्घाटन कार्यक्रम में) वह नहीं जा रहे है. भाजपा के लोगों ने ही (अटल पार्क का) बोर्ड लगाया होगा. बिहार के पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव को लेकर खबर सामने आई थी कि उन्होंने राजधानी पटना के कंकरबाग में स्थित पार्क का नाम बदलकर कोकोनट पार्क रख दिया है. साल 2018 में इस पार्क का नाम बदलकर देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा गया था. अब बिहार सरकार के मंत्री तेजप्रताप यादव ने इस पार्क का नाम बदलकर कोकोनट पार्क रखा है. इसके बाद अब इस पार्क को कोकोनट पार्क के नाम से जाना जाएगा. वहीं, अब मंत्री ने कहा है कि पार्क का नाम पहले से कोकोनट पार्क है.

तेजप्रताप यादव ने कई पार्कों का किया उद्घाटन

बताया जाता है कि इस पार्क का नाम पहले कोकोनट पार्क था. इसके बाद इस पार्क के नाम में बदलाव हुआ था. पूर्व प्रधानमंत्री के नाम पर इस पार्क का नाम रखा गया था. हालांकि, इस पार्क में अभी भी अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ती मौजूद है. अटल बिहारी वाजपेयी के नाम का बोर्ड भी पार्क के बाहर लगा हुआ है. फिलहाल, इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है.

Also Read: बिहार: सावन की सातवीं सोमवारी आज, मंदिर में जलाभिषेक करने उमड़ी भीड़, जलाभिषेक के लिए पहुंचे श्रद्धालु
भाजपा प्रवक्ता ने जताई थी नाराजगी

वन्य एवं पर्यावरण मंत्री ने राज्य में कई पार्कों का उद्घाटन किया है. कंकड़बाग में चिल्ड्रन पार्क, एलाइजी पार्क, एमआईजी पार्क का उद्घाटन किया है. इन्होंने कंकड़बाग में मौजूद विद्यापति पार्क, कोकोनट पार्क, जे सेक्टर पूर्वी और पश्चिमी पार्क का भी उद्घाटन किया गया है. बता दें कि भाजपा की ओर से पार्क को लेकर नाराजगी जाहिर की गई थी. भाजपा के प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने नाराजगी जाहिर की है. इसके बाद मंत्री तेजप्रताप यादव ने कहा है कि उन्होंने नाम में कोई बदलाव नहीं किया है. वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग सचिव बंदना प्रेयशी ने कहा है कि फिलहाल, हमने आज होने वाले उक्त पार्क के उद्घाटन को स्थगित कर दिया है. हमने पटना नगर निगम से यह पुष्टि करने के लिए भी कहा है कि पार्क को ‘अटल पार्क’ के रूप में अधिसूचित किया गया था या नहीं.

पार्क का नाम बदलना आपत्तिजनक- नित्यानंद राय 

केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने इस मामले में कहा है कि बिहार सरकार कंकड़बाग में अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर बने पार्क, जहां उनकी मूर्ति है, उसका नाम बदलकर कोकोनट पार्क रख रखा है. आज तेजस्वी यादव इसका उद्घाटन करने वाले हैं, जिस पार्क का नाम भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर रखा गया था, उसका नाम बदलना आपत्तिजनक है. यह लगभग एक अपराध के बराबर है. देश और जनता सवाल करेगी.

Also Read: बिहार: बेगूसराय में हत्यारोपित के घर तोड़फोड़, सहरसा में चचेरे भाई ने मारी गोली, जानें अपराध की बड़ी खबरें..

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें