तेज प्रताप यादव का बड़ा दावा, 2024 में खत्म हो जाएगी बीजेपी सरकार, कहा- मेरे संपर्क में भाजपा के कई नेता

पटना में आज पर्यवारण मंत्री ने चार नए पार्कों का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी, लालू यादव, एल्विश यादव संबंधित कई मुद्दों पर पूछे गए सवाल का जवाब दिया. जानिए तेज प्रताप यादव ने क्या कहा...

By Anand Shekhar | August 16, 2023 9:24 PM

स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले के प्राचीर से कहा था कि अगली बार 15 अगस्त को इसी लाल किले से मैं आपके सामने देश की उपलब्धियां बताऊंगा. पीएम के इस भाषण के बाद राजद सुप्रीमो लालू यादव व उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने मंगलवार को पीएम पर हमला बोला. वहीं अब लालू यादव के बड़े बेटे एवं बिहार के वन एवं पर्यवारण मंत्री तेज प्रताप यादव ने भी 2024 चुनाव को लेकर बड़ा दावा कर दिया है. ये बातें मंत्री तेज प्रताप यादव ने शहर में चार नवनिर्मित पार्कों का उद्घाटन करने के दौरान कही.

बीजेपी के कई नेता मेरे संपर्क में : तेज प्रताप यादव

पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा कि पीएम मोदी कहां से फिर से लाल किले पर तिरंगा फहराएंगे. उनसे कहिए भाजपा के कई नेता मेरे संपर्क में हैं. उनसे मेरी बात हुई है. सब कह रहे हैं कि 2024 में भाजपा की सरकार खत्म हो जाएगी.

अच्छी बात है नीतीश कुमार दिल्ली गए हैं

मंत्री तेज प्रताप यादव ने सीएम नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे पर कहा कि यह तो अच्छी बात है कि विपक्ष एकजुट हो रहा है. नीतीश कुमार अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करने गए है तो अच्छी बात है. महागठबंधन पूरी तरह से एकजुट है.

लालू के कुल्फी खाने के सवाल पर भड़के तेज प्रताप

वहीं लालू यादव के मरीन ड्राइव पर शिवानंद तिवारी के साथ घूमने और कुल्फी खाने को लेकर पूछे गए एक सवाल पर तेज प्रताप यादव भड़क गए. उन्होंने कहा कि मीडिया के लोगों को इस बात से जलन क्यों हो रही है, क्या आप लोग बाइक पर बैठ कर कुल्फी नहीं खाते हैं.

एल्विश यादव पर भी बोले तेज प्रताप

एल्विश यादव के बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विजेता बनने पर तेजप्रताप यादव से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण के वंशज लोग विनर होते ही हैं. बता दें कि तेज प्रताप ने एल्विश को वोट देने के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से उन्हें वोट करने की अपील भी की थी.

Also Read: Photos: नीतीश कुमार ने पूर्व पीएम वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि, बोले- ‘वो हम सबसे बहुत स्नेह और इज्जत करते थे’

तेज प्रताप यादव ने चार नवनिर्मित पार्कों का किया उद्घाटन

इससे पहले पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की ओर से शहर में चार नवनिर्मित पार्कों का उद्घाटन किया गया. इसमें पाटलिपुत्र कॉलोनी पार्क-139, पाटलीपुत्र रोड नंबर-114 पार्क, पंजाबी कॉलोनी पार्क और पेंशनर भवन पार्क का लोकार्पण मंत्री तेज प्रताप यादव ने किया. इस अवसर पर मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा कि प्रदेश भर में हरित आवरण बढ़ाने के लिए पटना व राज्य के अन्य शहरों में पार्क के निर्माण के लिए निरंतर विभाग कार्यरत है. इसके तहत सभी वन प्रमंडलों और प्रक्षेत्रों में बड़े पैमाने पर पौधरोपण किया जा रहा है.

बेहतर पर्यावरण के लिए पार्कों का निर्माण बेहद आवश्यक

इस मौके पर उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि शहर के प्रत्येक क्षेत्र में पार्क का निर्माण और जनमानस को इससे जोड़ना विभाग की पहली प्राथमिकता है. लोगों के बेहतर स्वास्थ्य और बेहतर पर्यावरण के लिए पार्कों का निर्माण बेहद आवश्यक है. उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण की जिम्मेदारी हम सभी की है.

1.77 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए थे इन पार्कों के लिए

मौके पर पटना पार्क प्रमंडल के डीएफओ शशिकांत ने कहा कि इन पार्कों का समुचित रख-रखाव किया जा रहा है. इससे शहर के विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को बेहतर सुविधा प्रदान की जा रही है. इन चारों पार्कों के विकास कार्य के लिए कुल 1.77 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई थी.

Also Read: पटना को सजाने संवारने में लगी सरकार, अगस्त महीने में इन पार्कों का होगा उद्घाटन

स्वीकृत राशि से किए गए ये काम

स्वीकृत राशि से पार्कों के उन्नयन कार्य में मिट्टी भराई, लैंडस्केपिंग, बड़े व छोटे फूल वाले पौधे, पेयजल की व्यवस्था, शौचालय का निर्माण, वॉकिंग ट्रैक, स्टोर रूम का निर्माण, जल निकास, डीप ट्यूबेल का, लोहे की ग्रील, चाहरदिवारी का नवीनीकरण और प्रवेश गेट का निर्माण, बेंच की व्यवस्था, केबलिंग कार्य सहित अन्य मेंटेनेंस के कार्य किये गये हैं.

Also Read: Photos: तेजप्रताप यादव ने अरवल के गांधी मैदान में मनाया स्वतंत्रता दिवस, पौधारोपन भी किया

Next Article

Exit mobile version