15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महागठबंधन सरकार के गठन पर तेजप्रताप यादव ने जताई खुशी, कहा- ‘सच की ताकत से लिखेंगे विकास की नई गाथा’

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद (RJD supremo Lalu Prasad) के पुत्र तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने ट्वीट कर लिखा है कि 'बिहार की जनता को उनकी जीत के लिए बधाई..आखिरकार बुराई पर अच्छाई की विजय हुई...चलो अब सच की ताकत से विकास की नई गाथा लिखी जाये

Nitish kumar-Tejprtap Yadav: बिहार में फिर से महागठबंधन की सरकार बनने वाली है. नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) फिर से साथ आ गए हैं. इसी बीच राजद नेता तेजप्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर बिहार की जानता व राजद-जदयू समेत महागठबंधन के तामम कार्यकर्ताओं को बधाई दी.

जनता को उनकी जीत के लिए बधाई- तेजप्रताप

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद (RJD supremo Lalu Prasad) के पुत्र तेजप्रताप यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि ‘बिहार की जनता को उनकी जीत के लिए बधाई..आखिरकार बुराई पर अच्छाई की विजय हुई…चलो अब सच की ताकत से विकास की नई गाथा लिखी जाये. उन्होंने एक अन्य ट्वीट में बिहार वासियों को धन्यवाद करते हुए लिखा कि युवाओं का, आपका प्यार, दुलार एवं आशीर्वाद से बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है. इसके लिए बिहार की जनता को धन्यवाद.

‘नौजवानों को देंगे रोजगार’

तेजप्रताप यादव ने नई सरकार में अपनी भूमिका को लेकर कहा कि अभी किसी पद को लेकर किसी तरह की चर्चा नहीं हुई है. सरकार बनने के बाद हम सबसे पहले बिहार के लाखों नौजवानों को रोजगार देंगे और महागठबंधन की सरकार बिहार को आगे ले जाने के लिए है. जनता के लिए हम लोग अच्छे से काम करेंगे और बिहार को आगे ले जाने का काम करेंगे. इसके अलावा पिछली सरकार में गठबंधन तोड़ने के सवाल पर तेजप्रताप यादव ने कहा कि हमने काम के नाम पर गठबंधन तोड़ा था. इस बार भी हम बिहार को ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए हम साथ आए हैं, तेजप्रताप ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने नीतीश कुमार का अपमान किया है.

कल राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह

बता दें कि नीतीश कुमार कल बुधवार की शाम दो बजे राजभवन में नीतीश कुमार 8वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. बता दें कि नीतीश कुमार बिहार में 22 वर्षों से बतौर मुख्यमंत्री है. इससे पहले उन्होंने 7 बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. इस बार यह आठवां अवसर होगा जब नीतीश कुमार एक बार फिर से बिहार की कमान संभालेंगे.

बीजेपी ने किया अपमानित- जदयू

गौरतलब है कि इससे पहले बिहार में उभरे इस राजनीतिक संकट के बीच आज बैठकों का दौर चला. सीएम नीतीश कुमार ने जेडीयू के सांसदों और विधायकों के साथ बैठक की. सीएम ने बैठक में बीजेपी पर अपमानित करने का आरोप लगाते हुए उनसे गठबंधन तोड़ दिया. सीएम ने कहा कि बीजेपी ने साजिश रच कर जेडीयू को कमजोर करने की कोशिश की है. जदयू के सभी सांसदों और विधायकों ने सीएम नीतीश कुमार के फैसले का समर्थन किया और कहा कि सभी उनके साथ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें