लालू यादव (Lalu Yadav) के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव एकबार फिर बिहार के मंत्री बने हैं. मंगलवार को राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में उन्होंने शपथ ली. बिहार में सियासी उलटफेर के बाद जब महागठबंधन की सरकार बनी तो ये लगभग तय ही था कि तेजप्रताप यादव फिर से मंत्री बनाए जाएंगे.
लगातार ये कयास लगाते जाते रहे कि तेज प्रताप यादव को इस बार कौन सा मंत्रालय दिया जाएगा. बता दें कि तेज प्रताप यादव को पिछली बार जब महागठबंधन की सरकार बनी तो सूबे का स्वास्थ्य मंत्रालय व दो अन्य मंत्रालय दिया गया था.
लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव फिर एकबार बिहार में मंत्री बने हैं. मंगलवार को उन्होंने शपथ भी ली है. अब इस बात का इंतजार भी समाप्त हो गया है कि तेज प्रताप यादव को कौन सा मंत्रालय मिला. तेजप्रताप यादव को फिर एकबार स्वास्थ्य मंत्रालय की कमान मिलने की संभावना देखी जा रही थी. ऐसा माना जा रहा था कि नीतीश कैबिनेट में वो फिर से बिहार के हेल्थ मिनिस्टर बनेंगे. लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ है.
महागठबंधन की सरकार बनी तो इसके मुखिया नीतीश कुमार बने. उपमुख्यमंत्री पद तेजस्वी यादव को दिया गया. वहीं तेजप्रताप के मंत्रालय को लेकर लगातार संशय बना रहा. ये चर्चा भी सामने रही कि तेजप्रताप को कौन सा मंत्रालय मिले, इसपर फैसला लेने में दिक्कत आ रही है.
वहीं मंत्रालय बंटवारे की सूची सामने आयी तो इस बार तेजप्रताप यादव को स्वास्थ्य मंत्रालय नहीं दिया गया था. स्वास्थ्य मंत्रालय इसबार तेज प्रताप यादव के बदले तेजस्वी यादव ने खुद अपने पास रखा जबकि तेज प्रताप यादव को इस बार पर्यावण व वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय दिया गया है.
Published By: Thakur Shaktilochan