Tej partap yadav in sonpur mela: सोनपुर मेले का उद्घाटन सरकारी तौर पर बीते 6 नवंबर को हुआ था. लेकिन मेले का रंग अब पूरे शबाब पर है. गुरुवार को वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव सोनपुर मेले का भ्रमण करने के लिए पहुंचे. यहां उन्होंने लोकप्रिय नौका प्रतियोगिता को हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. नौका प्रतियोगिता का आयोजन सोनपुर पुल घाट से सोनपुर काली घाट तक आयोजित की गई थी.
नौका प्रतियोगिता में वैशाली और सारण जिले के 15 नाविकों ने भाग लिया था. तेजप्रताप यादव ने सभी नाविकों से बारी-बारी बात भी की. प्रतियोगिता को देखने के लिए गंडक नदी के किनारे वैशाली-सारण और मेला घूमने के लिए आए हजारों लोगों की भीड़ मौजूद रही.
मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री तेजप्रताप यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव जी को कार्यक्रम में आना था. वे किसी कारण वश कार्यक्रम में भाग नहीं ले सके. इस वजह से वे यहां आए हैं. उन्होंने आगे कहा कि बहुत शानदार नाव प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन कर्ता को इसके लिए बधाई भी दी.
इस दौरान तेजप्रताप यादव ने नाव की सावरी का लुत्फ भी उठाया. वन एवं पर्यावरण मंत्री ने एसडीआरएफ के नाव से गंडक नदीं में नौका विहार का लुत्फ उठाया. वहीं, नौका प्रतियोगिता के समापन पर तेज प्रताप यादव ने प्रथम विजेता को 11 हजार रुपए. दूसरे नंबर पर आने वाले को 7 हजार 500 रुपए और तीसरे नंबर पर आने वाले को 5 रुपय इनाम की राशि देकर सम्मानित भी किया.