PHOTOS: जू एम्बेसेडर्स के साथ राजगीर के लिए रवाना हुए तेज प्रताप यादव, लालू यादव ने दिखायी हरी झंडी

तेज प्रताप यादव ने बताया कि संजय गांधी जैविक उद्यान में आयोजित विश्व गैंडा दिवस के कार्यक्रम में जू एम्बेसेडर्स ने इस भ्रमण को कराने की बात रखी थी. जिसके बाद उन्होंने इस बात की घोषणा कर दी थी कि बच्चों को निशुल्क भ्रमण के लिए लेकर जायेगी.

By Anand Shekhar | September 29, 2023 7:40 PM
undefined
Photos: जू एम्बेसेडर्स के साथ राजगीर के लिए रवाना हुए तेज प्रताप यादव, लालू यादव ने दिखायी हरी झंडी 11

पटना जू से 74 से ज्यादा जू एम्बेसेडर्स को राजगीर जू सफारी और नेचर सफारी के लिए हरा झंझा दिखाकर राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव रवाना किया.

Photos: जू एम्बेसेडर्स के साथ राजगीर के लिए रवाना हुए तेज प्रताप यादव, लालू यादव ने दिखायी हरी झंडी 12

लालू यादव ने कहा कि तेज प्रताप यादव मंत्री के रूप में बहुत ही बेहतर कार्य कर रहे हैं. यह पर्यावरण फ्रेंडली मंत्री बन गये हैं. यही वजह है आज वे स्कूली बच्चों को राजगीर जू सफारी और नेचर सफारी के भ्रमण के लिए खुद ले जा रहे है.

Photos: जू एम्बेसेडर्स के साथ राजगीर के लिए रवाना हुए तेज प्रताप यादव, लालू यादव ने दिखायी हरी झंडी 13

लालू यादव ने कहा कि तेज प्रताप यादव का बच्चों के साथ भी बहुत लगाव हो गया है. मौके पर मौजूद बच्चों ने लालू प्रसाद यादव के साथ समूह में फोटो और सेल्फी ली. तीन वाहनों से 74 से ज्यादा बच्चे राजगीर के लिए रवाना हुए.

Photos: जू एम्बेसेडर्स के साथ राजगीर के लिए रवाना हुए तेज प्रताप यादव, लालू यादव ने दिखायी हरी झंडी 14

लालू प्रसाद यादव ने आगे कहा कि तेजप्रताप पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री के रूप में पर्यावरण संरक्षण के लिए अपना योगदान अच्छे तरीके से दे रहे हैं.

Photos: जू एम्बेसेडर्स के साथ राजगीर के लिए रवाना हुए तेज प्रताप यादव, लालू यादव ने दिखायी हरी झंडी 15

तेज प्रताप जिस तरह के वे साइकिल चलाओं और पौधा लगाओं पर बल पर्यावरण संरक्षण का कार्य कर रेह हैं. वे खुद वायु प्रदूषण में कमी लाने के लिए खुद साइकिल चलाते हैं. पर्यावरण संरक्षण के लिए सब को आगे आना होगा.

Photos: जू एम्बेसेडर्स के साथ राजगीर के लिए रवाना हुए तेज प्रताप यादव, लालू यादव ने दिखायी हरी झंडी 16

राजगीर रवाना होने से पहले पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपने पिता लालू प्रसाद यादव को बताया कि संजय गांधी जैविक उद्यान में आयोजित विश्व गैंडा दिवस के कार्यक्रम में जू एम्बेसेडर्स ने इस भ्रमण को कराने की बात रखी थी. जिसके बाद उन्होंने इस बात की घोषणा कर दी थी कि बच्चों को निशुल्क भ्रमण के लिए लेकर जायेगी. वहीं इन्हें ले जाने और लाने का खर्च जू प्रशासन उठाएगी.

Photos: जू एम्बेसेडर्स के साथ राजगीर के लिए रवाना हुए तेज प्रताप यादव, लालू यादव ने दिखायी हरी झंडी 17

तेज प्रताप यादव ने आगे कहा कि वे इस सफर में बच्चों के साथ खूब मस्ती करेंगे. यह बस एक प्रयास है बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने का. इस भ्रमण में जू के निदेशक सत्यजीत कुमार भी शामिल हुए.

Photos: जू एम्बेसेडर्स के साथ राजगीर के लिए रवाना हुए तेज प्रताप यादव, लालू यादव ने दिखायी हरी झंडी 18

राजगीर जू सफारी और नेचर सफारी के लिए खुद तेज प्रताप यादव शामिल होकर बच्चों के साथ ढेर सारी मस्ती की और अपना ब्लॉग भी बनाया.

Photos: जू एम्बेसेडर्स के साथ राजगीर के लिए रवाना हुए तेज प्रताप यादव, लालू यादव ने दिखायी हरी झंडी 19
Photos: जू एम्बेसेडर्स के साथ राजगीर के लिए रवाना हुए तेज प्रताप यादव, लालू यादव ने दिखायी हरी झंडी 20
Also Read: लंदन की तरह पटना में गंगा किनारे बनेगा फेरिस व्हील, 131 फीट ऊपर से देख सकेंगे शहर का नजारा
Exit mobile version