Bihar Politics: बिहार सरकार में मंत्री तेजप्रताप यादव (Tej partap yadav) के अंदर इन दिनों वीडियो का क्रेज बढ़ गया है. वे कभी ब्लॉग बना रहे हैं तो कभी लाइव आ रहे हैं. हालांकि मंत्री बनने के बाद उन्होंने बयानों से दूरी बना ली है. लेकिन अपने पहले शौक रिल्स बनाने से खुद को नहीं रोक पा रहे हैं. इस बार तेजप्रताप यादव ने वन विभाग की एक बैठक कौ रील बनाकर उसे इंस्टाग्राम और ट्वीटर पर पोस्ट कर दिया. इस वीडियो को लेकर जहां राजद समर्थकों को तेजप्रताप यादव की यह अदा खूब भा रही है. वहीं, वे विपक्ष यानी बीजेपी के निशाने पर आ गए हैं.
दरअसल, बीते दिनों तेजप्रताप यादव ने वन विभाग के अधिकारियों के साथ विभागीय बैठक की थी. बैठक के दौरान ही उन्होंने एक रील बनाकर उसके बकायदा सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. रील में तेजप्रताप यादव कुर्ता-पायजामा वाले ड्रेस में नजर आ रहे है. बैकग्राउंड में ‘गेट रेडी टू फाइट’ गाना बज रहा है. बता दें कि यह गाना 2016 में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म बागी का है. तेज प्रताप ने राजगीर में भी दो रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. यह वीडियो भी काफी चर्चा में रहा था. बता दें कि तेजप्रताप यादव रिल्स बनाने का काफी शौक रखते हैं. इससे पहले वे बिहार विधानसभा की सीढ़ियों पर भी एक रील बना चुके हैं. उस दौरान राजद विधानसभा में मुख्य विपक्षी दल था.
"Do the best you can until you know better. Then when you know better, do better." pic.twitter.com/fE7PDqNsKN
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) September 3, 2022
वहीं, तेजप्रताप यादव के इस रील के बाद बीजेपी ने नीतीश सरकार पर करारा हमला किया. बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि यह सरकार नौटंकीबाजों की है. जनता के पैसे से मंत्री और विधायक मौज कर रहे हैं. इनको बिहार के विकास से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि बिहार में अपराध का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. महागठबंधन की सरकार को जनता की सुरक्षा को लेकर किसी तरह की चिंता नहीं है. जबकि तेजस्वी यादव ने मंत्री बनते ही सबसे पहला काम अपनी सुरक्षा बढ़वा ली और बिहार की जनता को भगवान भरोसे छोड़ दिया.
गौरतलब है कि मंत्री पद संभालने के बाद तेजप्रताप यादव पटना-जू से लेकर राजगीर सफारी आदि जगहों का निरीक्षण कर चुके हैं. पर्यावरण से तेजस्वी यादव को खासा लगाव रहा है. इससे पूर्व भी तेजप्रताप यादव रील और फोटोज सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहे हैं. लेकिन विभागीय बैठक में भी किसी मंत्री द्वारा रील बनाने का नया ट्रेंड लोग देख दंग है. बता दें कि इससे पूर्व तेजप्रताप यादव विभागीय बैठक में अपनी बहन मीसा भारती के पति और अपने बहनोई शैलेश के साथ विभागीय बैठक की थी. इस बात को लेकर भी खुब हो-हल्ला मचा था. बीजेपी ने लालू यादव परिवार पर भाई-भतीजावाद को बढ़ावा देने के आरोप लगाया था.