Loading election data...

तेज प्रताप यादव ने बागेश्वर बाबा पर किया तीखा हमला, बोले- ये काम उनसे सपने में भी नहीं संभव, जानें पूरी बात

बिहार सहित पूरे देश में बाबा बागेश्वर के भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने के बयान पर राजनीति तेज हो गयी है. इस राजनीति ने बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव भी कूद पड़े हैं. उन्होंने बाबा बागेश्वर पर तीखा हमला करते हुए कहा कि उनका भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने का सपना कभी पूरा नहीं हो पायेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2023 8:22 AM

बिहार सहित पूरे देश में बाबा बागेश्वर के भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने के बयान पर राजनीति तेज हो गयी है. इस राजनीति ने बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव भी कूद पड़े हैं. उन्होंने बाबा बागेश्वर पर तीखा हमला करते हुए कहा कि उनका भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने का सपना कभी पूरा नहीं हो पायेगा. भारत हिंदू, मुस्लिम ,सिख और इसाई सब से मिल कर बना है. बागेश्वर बाबा भाजपा के लोग हैं. तेज प्रताप ने कहा कि देश में संविधान से उपर कोई नहीं है. हम सब इसका सम्मान करते हैं. उन्होंने यह बात राजद प्रदेश कार्यालय परिसर में गुरुवार को संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहीं.

बिहार में लालू-नीतीश कुमार का राज: तेज प्रताप

तेज प्रताप ने एक सवाल के जवाब में कहा कि प्रदेश में लालू-नीतीश का राज है. भाजपा का राज खत्म हो चुका है. अब केंद्र की सरकार जंगल राज पैदा कर रही है. भाजपा ही हत्या करा रही है. उन्होंने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि बिहार में जंगल राज नहीं है. यहां रोजगार का राज है. यहां नौकरी- रोजगार दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मैं अपने पिता से रोज बात करता हूं. इससे पहले वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव कार्यालय आये. यहां उन्होंने राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह से मुलाकात की. राजद प्रदेश अध्यक्ष के बगल में बैठे. इस दौरान राजद के वरिष्ठ नेता वृशिण पटेल भी मौजूद रहे. इस दौरान पार्टी के विभिन्न मुद्दों पर बातचीत हुई.

मीडिया पर नियं त्रण, एक तरह से अघोषित आपातकाल: जदयू

वहीं जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष और विधान पार्षद संजय सिंह ने गुरुवार को कहा है कि मीडिया पर नियंत्रण, एक तरह से अघोषित आपातकाल है. उन्होंने भाजपा सांसद सुशील मोदी को संबोधित कर कहा है कि सब कुछ इत्तेफाक नहीं होता है. मुंबई-दिल्ली के बीबीसी न्यूज के दफ्तर में आयकर छापेमारी पूरी तरह से सोची -समझी साजिश है. लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को दबाने, कुचलने और उन्हें मारने की जो साजिश चल रही है इसके भुक्तभोगी सिर्फ बीबीसी ही नहीं, देश के कई मीडिया हाउस हो चुके हैं. संजय सिंह ने कहा कि एक समय था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सबसे ज्यादा विश्वसनीय बीबीसी ही लगता था. 8-9 साल पहले बीबीसी के तारीफों के पुल बांधा करते थे.

Next Article

Exit mobile version