तेजप्रताप यादव के साथ सरकारी बैठक में लालू यादव के बड़े दामाद, विवाद छिड़ा तो BJP ने कसा तंज

Bihar Politics: मंत्री तेजप्रताप यादव के साथ सरकारी बैठक में लालू यादव के बड़े दामाद भी शामिल हो गये. तसवीरें बाहर आइ तो विवाद छिड़ गया. भाजपा ने परिवारवाद का आरोप लगाकर तंज कसा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2022 9:44 AM

बिहार में सियासी उलटफेर के बाद अब राजद सत्ताधारी दल बन चुकी है. सूबे में महागठबंधन की सरकार बनी है. जिसके मुखिया नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बने हैं. लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को भी कैबिनेट में मंत्री बनाया गया है. वहीं विपक्ष में बैठ चुकी भाजपा अब राजद पर अधिक हमलावर है. इस बीच तेज प्रताप यादव एक सरकारी बैठक को लेकर विवादों में घिर गये हैं. इस बैठक में लालू यादव के बड़े दामाद भी शामिल हो गये.

बैठक में लालू यादव के दामाद भी रहे शामिल

लालू यादव के बड़े बेटे व बिहार के वन और पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव मंत्री पद संभालने के बाद से लगातार सक्रिय हैं. लेकिन इस बार एक सरकारी बैठक को लेकर विवादों में घिर गये हैं. इस बैठक में तेज प्रताप यादव ने अपने बहनोई को भी शामिल कर लिया. जिसकी तसवीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस बैठक की तसवीरों को खुद तेज प्रताप यादव ने भी शेयर किया है. लेकिन ऐसा करके वो खुद विवाद में घिर गये.

भाजपा का हमला

तेज प्रताप यादव विभागीय बैठक ले रहे थे. इस बैठक में उनके बड़े बहनोई शैलेश भी दिख रहे हैं. जो प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के चेयरमैन के ठीक बगल में बैठे हैं. तसवीर बाहर निकली तो विपक्षी दल भाजपा ने इसे मुद्दा बनाया. बीजेपी के नेताओं ने लालू परिवार व राजद पर हमला बोला. इसी क्रम में बीजेपी के प्रवक्ता निखिल आनंद ने ट्वीट करते हुए तेज प्रताप यादव पर तंज कसा.

Also Read: BPSC Exam में बड़ा बदलाव, Pre Exam व Merit List का तरीका बदला, ऑप्शनल पेपर के लिए भी अब नये नियम
भाजपा ने कसा तंज

निखिल आनंद ने अपने ट्वीट में बैठक की तसवीरें शेयर की. उन्होंने तेज प्रताप यादव को हल्के में नहीं लेने की नसीहत दे दी. साथ ही तंज कसते हुए ये दावा किया कि राजद के सभी मंत्रियों से लालू यादव के बड़े दामाद समझदार, ज्ञानी और टैलेंटेड हैं. लिखा कि -” शैलेश भाई का आशीर्वाद रहा तो तेज प्रताप सबसे बेस्ट मिनिस्टर साबित होंगे.”

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version