वन व पर्यावरण मंत्री के आवास से 5 लाख के सामान की चोरी, पुलिस ने कहा- मंत्री के घर चोरी होती है, देखिए FIR…
Patna crime News मिशाल सिन्हा ने पुलिस को बताया है कि चोरी गये सामानों की कीमत पांच लाख रुपये के आसपास है.
बिहार सरकार के वन, पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन मंत्री तेजप्रताप यादव के स्ट्रैंड रोड तीन नंबर स्थित आवास से चोरों द्वारा पांच लाख रुपये कीमत के सामान की चोरी का एक मामला सामने आया है. सूत्रों का कहना है कि चोरी का आरोप वृंदावन से आये लोक कलाकार दीपक कुमार व उसके पांच साथियों पर लगा है. कहा जा रहा है कि इस संबंध में तेज प्रताप यादव के निजी सहायक व इंद्रपुरी निवासी मिशाल कुमार सिन्हा की ओर से वृंदावन निवासी दीपक कुमार व उसके पांच साथियों पर चोरी की आशंका जाहिर करते हुए सचिवालय थाने में दस मार्च को प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है. सचिवालय थाना प्रभारी इस घटना से इंकार करते हुए कहा कि ‘मंत्री जी के घर चोरी होता है, फर्जी खबर है’.
नौ मार्च की रात की है घटनामिशाल सिन्हा की ओर से सचिवालय पुलिस को दी गई सूचना के अनुसार होली में वृंदावन से दीपक कुमार व उसके पांच साथियों को कला प्रस्तुति के लिए बुलाया गया था. सभी कलाकार नौ मार्च की देर रात मंत्री आवास में ही रुके थे. इसी दौरान कलाकारों ने लाखों रुपये के कीमती सामान की चोरी कर फरार हो गये. हम लोगों को जब 10 मार्च की सुबह चोरी की जानकारी हुई. हम लोगों ने दीपक को फोन कर पूछा.इस पर दीपक व उसके साथियों द्वारा मंत्री के मोबाइल नंबर पर लगातार धमकी दी जा रही है. मिशाल सिन्हा ने पुलिस को बताया है कि चोरी गये सामानों की कीमत पांच लाख रुपये के आसपास है. सचिवालय पुलिस पूरे घटना से इंकार कर रही है. पुलिस का साफ कहना है कि मंत्री जी के घर से कैसे चोरी हो सकती है. यह खबर पूरी तरह से फर्जी है. इधर इस पूरे मामले से जुड़ा एफआईआर सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.