बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार को विपक्षी दलों की बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में देशभर के करीब 15 विपक्षी पार्टियों के शीर्ष नेताओं ने हिस्सा लिया. बैठक को जहां विपक्षी पार्टियां सफर बता रही हैं, वहीं, भाजपा जमकर हमला कर रही है. भाजपा के हमले का जवाब देते हुए राजद सुप्रीमो लालू यादव के बेटे और बिहार के वन और पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा कि बैठक एकदम सक्सेसफुल रही है. मगर इससे बीजेपी डर गयी है.
तेज प्रताप यादव ने कहा कि अभी महागठबंधन का कार्यक्रम चल रहा है. फिर से शिमला में बैठक होने वाली है. इससे पहले बीजेपी अपना हथकंडा चलायेगी. सीबीआई और ईी की जांच करवाएगी. उनका केवल यही काम है. सीबीआई-ईडी की जांच करवाना और विदेश यात्रा करना. मगर, महागठबंधन की बैठक से बिगुल फूंका दिया गया है. इसे पूरे देश की जनता ने देखा है. अब बीजेपी की दाल केंद्र में गलने वाली नहीं है. 2024 में पूरी तरह से केंद्र से बीजेपी सरकार उखड़ जाएगी.
Also Read: विपक्षी एकता की बैठक के बाद तेजस्वी यादव का बड़ा बयान, नाराज नहीं हैं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल
तेज प्रताप यादव ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर हमला करते हुए कहा कि खुद कमरे में चप्पल पहने हुए थे. जबकि, मांझी को दरवाजे पर चप्पल खुलवा दिया गया. अमित शाह को इसका जवाब देना चाहिए. ये लोग हिंदू-मुस्लिम के नाम पर देश को तोड़ने और गांव-गांव में जाकर लोगों को भड़काने का काम कर रहे हैं. तेज प्रताप ने भाजपा पर तीखा हमला करते हुए कहा कि विरोधियों के आंखों पर पट्टी लगा हुआ है. उनको बिहार में काम हुआ नहीं दिखता है. जब आंखों से पट्टी उतरेगी को दिखेगा कि बिहार में कितना काम हो रहा है. लेकिन ये लोग आंख से पट्टी उतारना नहीं चाहते हैं.