17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Video : साइकिल से बिहार विधानसभा पहुंचे मंत्री तेजप्रताप यादव, बोले- पर्यावरण बचाना है, तो साइकिल चलाना है

बिहार विधानसभा बजट सत्र के चौथे दिन सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेने के लिए पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव साइकिल से पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर पर्यावरण को बचाना है तो साइकिल चलाना है.

बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव अक्सर अलग – अलग कारणों से सुर्खियों में बने रहते हैं. तेज प्रताप ने आज एक बार फिर उस वक्त सबको हैरान कर दिया जब वो गाड़ी की जगह साइकिल से बिहार विधानसभा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि साइकिल चालान पर्यावरण के लिए अच्छा होता है. सभी को साइकिल चालान चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी के विधायकों को भी साइकिल चलाना चाहिए और पर्यावरण को बचाना चाहिए.

साइकिल से बिहार विधानसभा पहुंचे तेजप्रताप यादव

दरअसल आज बिहार विधानसभा के बजट सत्र का चौथा दिन है. जहां सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेने के लिए पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव साइकिल से पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर पर्यावरण को बचाना है तो साइकिल चलाना है. उन्होंने इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के विधायकों को सलाह दी कि साइकिल चलाइये , लेकिन ज्यादा बर – बर मत कीजिए. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के विधायकों को भी साइकिल चलाना चाहिए और पर्यावरण को बचाना चाहिए.

चौथे दिन भी विधानसभा में हंगामा

बिहार विधानसभा में बजट सत्र के चौथे दिन गुरुवार को भी कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा के सदस्यों ने हंगामा और नारेबाजी किया. भाजपा विधायकों ने कई मुद्दों को लेकर सदन में हंगामा और नारेबाजी की. विधानसभा वेल में पहुंच कर उन्होंने हंगामा किया. वेल में पहुंचे भाजपा विधायकों की मांग जब अध्यक्ष ने नहीं मानी, तो वे उग्र हो गये और रायटर टेबल उखाड़ दिया. साथ ही विपक्षी महिला सदस्यों ने कुर्सियों को टेबल पर चढ़ा दिया. जिसके बाद मार्शल वेल में पहुंचे और रायटर टेबल को ठीक किया

Also Read: बिहार के पर्यावरण मंत्री से पीएम मोदी भी लेते हैं सीख? जानिए ‘चीता’ वाली बात पर क्या बोले तेजप्रताप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें