पटना: आरजेडी सुप्रीम लालू यादव (RJD Supremo Lalu Yadav) के बड़े बेटे तेज प्रताप (Tej Pratap yadav) का हर अंदाज बिल्कुल जुदा होता है. अभी उनको जेडीयू-महागठबंधन की नई सरकार में पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन विभाग (Bihar Minister Tej Pratap) की जिम्मेदारी सौंपी गई है. उन्हें जब से मंत्री पद मिला है वो फुल फॉर्म में नजर आ रहे. इसी बीच गुरुवार की देर शाम को तेजप्रताप यादव फिर से पटना स्थित चिड़िया घर पहुंचे. इस दौरान तेजप्रताप यादव चिड़ियाघर के आयुर्वेदिक वाटिका पहुंचे और वहां विभिन्न तरह के आयुर्वेदिक पौधों के बारे में जानकारी ली और वाटिका को उन्होंने और अच्छी तरह से खास ख्याल रखने का निर्देश दिया.
बता दें कि तेज प्रताप यादव ने जब से मंत्री पद की जिम्मेदारी संभाली है, बेहद एक्टिव नजर आ रहे. वो कभी अधिकारियों संग बैठक कर रहे तो कभी अलग-अलग जगहों का जायजा ले रहे हैं. मंत्री बनने के बाद यह दूसरा मौका है जब तेजप्रताप यादव ने पटना चिड़ियाघर का औचक निरीक्षण किया है. चिड़ियाघर में अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद तेजप्रताप यादव ने आयुर्वेदिक वाटिक और बाघ के पास पहुंचे. इस दौरान तेजप्रताप यादव ने अपने सहयोगियों से बाघ की तस्वीरें भी लेने को कहा.
चिड़ियाघर के निरीक्षण के दौरान तेजप्रताप यादव ने अधिकारियों को चिड़ियाघर में टॉय ट्रेन को फिर से शुरू कराने के निर्देश दिए. बता दें कि साल 2014 में टॉय ट्रेन खराब हो गया था. इसके बाद से यह बंद पड़ा हुआ है. इंजन, बोगी और ट्रैक सभी ही हालत जर्जर हो चुकी है. तेजप्रताप यादव के निर्देश के बाद आठ साल बाद टॉय ट्रेन को फिर से शुरू करने की कवायद तेज कर दी गई है. जानकारी के मुताबिक 10 दिनों के अंदर सर्वे का काम पूरा कर लिया जाएगा. इसके बाद नया ट्रैक बिछाने का काम किया जाएगा.
गौरतलब है कि महागठबंधन-1 (mahaagathabandhan) की सरकार में तेजप्रताप यादव स्वास्थ्य विभाग की कामन संभाल चुके थे. मंत्री रहने के दौरान तेजप्रताप कई बार औचक निरीक्षण करने पटना के बड़े अस्पताल समेत प्रदेश के अन्य अस्पताल में पहुंच जाते थे. अब महागठबंघन-2 की सरकार में तेजप्रताप यादव ने जब से पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री का पदभार संभाला है, वे पटना चिड़ियाघर, ईको पार्क, राजगीर सफारी आदि स्थानों पर जा चुके हैं. तेजप्रताप यादव की यह अदा बिहार के लोगों को खूब भा रही है.