उन्होंने केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे की फोटो की साझा करते हुए कहा कि पहले भी मंत्रियों के साथ उनके जानने वाले बैठकों में शामिल होते रह हैं. इसे लेकर मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि उनके साथ ही ऐसा हो चुका है कि किसी जानने वाले के साथ बैठक में शामिल हुए हैं.
![तेज प्रताप यादव के समर्थन में राजद ने भाजपा मंत्रियों की शेयर की फोटो, पूछा- आपके साथ कौन 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-08/eeb6e8a6-c15b-412a-a2b2-381e2c69de01/3.jpg)
चित्तरंजन गगन ने फोटो साझा करते हुए कहा कि भाजपा विधायक गायत्री देवी के सजायाफ्ता पति किस हैसियत से डीएम सहित अन्य पदाधिकारीयों के साथ बैठक कर उन्हें निर्देशित कर रहे हैं.
![तेज प्रताप यादव के समर्थन में राजद ने भाजपा मंत्रियों की शेयर की फोटो, पूछा- आपके साथ कौन 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-08/78a16122-3fe3-44eb-98a0-b9a19b2cc3fc/4.jpg)
राजद प्रवक्ता ने कहा है कि भाजपा में तिरष्कृत होकर निर्वासित जीवन व्यतीत करने वाले भाजपा नेता सुशील मोदी जी अभी मेन्टल डायरिया के शिकार हो चुके हैं। इसलिए महागठबंधन की सरकार बनते हीं उलूल -जुलूल बयानबाजी कर रहे हैं।
![तेज प्रताप यादव के समर्थन में राजद ने भाजपा मंत्रियों की शेयर की फोटो, पूछा- आपके साथ कौन 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-08/3ae94cc5-7a7d-405e-8ff4-be658092e3fd/2.jpg)
नितिन नवीन की तस्वीर में उनकी पत्नी उन्हें बुके दे रही है. इस दौरान उनके कुछ रिश्तेदार भी मौजूद है. यह दावा राजद का है. दोनों तस्वीर किसी विभागीय मीटिंग की नहीं है.