तेजप्रताप यादव अचानक पहुंचे RJD कार्यालय, मुलायम सिंह की तस्वीर लगाकर झुकाया शीश, देखें वीडियो

Tej Partap Yadav in RJD office: राजद कार्यालय में मुलायम सिंह यादव की तस्वीर लगाने के बाद तेजप्रताप यादव ने एक वीडियो ट्वीट किया है. जिसमें वे मुलायम सिंह की तस्वीर अपने हाथों में लिये नजर आ रहे हैं. तेजप्रताप यादव के इस वीडियो पर उनके चाहने वाले तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2022 5:11 PM

Tej partap yadav: नीतीश सराकर में पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री तेज प्रताप यादव आज पटना स्थित राजद कार्यालय पहुंचे. पार्टी कार्यालय में तेजप्रताप यादव ने यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. मुलायम सिंह यादव की तस्वीर लगाई. बता दें कि बीते दिनों मुलायम सिंह के निधन पर लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने महागठबंधन के घटक दलों और कार्यकर्ताओं से अपने कार्यालय में मुलायम सिंह यादव की तस्वीर लगाने की अपील की थी. जिसके बाद तेजप्रताप ने आज अपने कथनी के अनुसार पार्टी कार्यालय में मुलायम सिंह की तस्वीर लगाई.

ट्वीट कर दी जानकारी

राजद कार्यालय में मुलायम सिंह यादव की तस्वीर लगाने के बाद तेजप्रताप यादव ने एक वीडियो ट्वीट किया है. जिसमें वे मुलायम सिंह की तस्वीर अपने हाथों में लिये नजर आ रहे हैं. तेजप्रताप यादव के इस वीडियो पर उनके चाहने वाले तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. वहीं, वीडियो को ट्वीट कर तेजप्रताप यादव ने लिखा है कि ‘गरीबों एवं शोषितों की लड़ाई लड़ने वाले धरती पुत्र श्रद्धेय स्व मुलायम सिंह यादव जी की तस्वीर अपने राजद प्रदेश कार्यालय के लगाया. ऐसे महान समाजवादी नेता को शत शत नमन…’

‘तेजी से हो रहे विकास के कार्य’

राजद कार्यालय में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की तस्वीर लगाने के बाद पत्रकारों से मुखातिब होते हुए तेजप्रताप यादव ने कहा कि महागठबंधन की सरकार में तेजी से विकास के कार्य रहे रहे हैं. बिहार तेजी से आगे बढ़ रहा है. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना भी साधा. तेजप्रताप ने कहा कि उनकी सरकार गरीबों की सरकार है. वे गरीबों के लिए काम करते रहेंगे. वहीं, ललन सिंह के द्वारा पीएम मोदी के खिलाफ दिये गये बयान को लेकर तेजप्रताप यादव ने कहा कि ‘ललन सिं‍ह ने कुछ भी गलत नहीं कहा है, हम मानते हैं कि पीएम मोदी जैसे हैं जदयू अध्यक्ष ललन सिंह ने उनका ठीक चित्रण किया है’.

Next Article

Exit mobile version