Loading election data...

तेजप्रताप यादव के पोस्टर पर मराठी में अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि संदेश, लोगों की प्रतिक्रिया पढ़ें

भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को तेज प्रताप यादव ने श्रद्धांजलि दी तो उनके ट्वीट पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आई. मराठी में संदेश लिखे जाने पर जानें लोगों ने क्या कहा...

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 16, 2022 11:58 AM

भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री रहे भाजपा के कद्दावर नेता दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी की चौथी पुण्यतिथि पर भारत रत्न को लोग याद कर रहे हैं. राजनीतिक दलों से जुड़े शख्सियत भी उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इस बीच लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने भी अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी. एक ट्वीट के जरिये उन्होंने दिवंगत नेता को याद किया. इसके लिए बने पोस्टर में कुछ ऐसा था जिसपर लोग कमेंट में प्रतिक्रिया देने लगे.

मराठी में श्रद्धांजलि संदेश

तेजप्रताप यादव ने मंगलवार को ट्वीट कर अटल बिहारी वाजपेयी को नमन किया. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि अटल बिहारी वाजपेयी के विचार और दृष्टि सदैव प्रेरणाश्रोत हैं और रहेंगे. तेजप्रताप ने उनके प्रति निष्ठा अर्पित की. इस ट्वीट में एक पोस्टर भी है जिसपर अटल बिहारी वाजपेयी और तेजप्रताप यादव की फोटो लगी है. पोस्टर में मराठी भाषा में संदेश लिखा है. जिसे लेकर कुछ लोगों ने प्रतिक्रिया दी है.

ट्वीट पर प्रतिक्रिया

तेज प्रताप यादव के इस ट्वीट पर आशीष भंडारी ओझा नाम से एक आइडी के द्वारा लिखा गया कि ‘ई कवन भाषा सिख गइले रे बाबू’. वहीं सत्येंद्र कुमार योगवीर लिखते हैं कि ‘भैया जी आप तो मराठी भी लिखने लगे’. बता दें कि अटल बिहारी वाजपेयी की तसवीर के नीचे मराठी में उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि संदेश लिखा गया है जिसे लेकर ये प्रतिक्रियाएं आ रही है. बताते चलें कि अटल बिहारी वाजपेयी को जदयू और राजद दोनों दलों ने श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके व्यक्तित्व को महान बताया है.

Also Read: Bihar Cabinet: लालू यादव शपथ ग्रहण समारोह में नहीं होंगे शामिल, दिल्ली में ही रहेंगे आरजेडी सुप्रीमो
जदयू व ललन सिंह ने भी दी श्रद्धांजलि

जदयू ने ट्वीट कर अटल बिहारी वाजपेयी को भारत का सर्वाधिक लोकप्रिय प्रधानमंत्रियों में एक बताया है. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भी ट्वीट करके श्रद्धांजलि दी है. उन्हों अटल बिहारी वाजपेयी को भारतीय राजनीति में अमिट छाप छोड़ने वाले महान जनवादी नेता बताया है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version