‘धक्का दे दिया..’तेज प्रताप यादव के आगे घुटने पर बैठे होटल मैनेजर का चौंकाने वाला दावा, वायरल वीडियो पर बोले..

Tej Pratap Yadav News: वाराणसी के होटल में तेज प्रताप यादव के साथ हुए विवाद का प्रकरण थम नहीं रहा है. अब होटल मैनेजर का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वो घुटने के बल बैठे है. दावा किया गया कि वो माफी मांग रहे हैं पर अब होटल मैनेजर ने हैरान करने वाले दावे किए हैं..

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2023 9:56 AM
an image

Tej Pratap Yadav News: बिहार सरकार के मंत्री तेज प्रताप यादव पिछले दिनों वाराणसी के एक होटल में हुए विवाद में उलझ गए. तेज प्रताप यादव ने आरोप लगाया कि उनका सामान आधी रात को तब बाहर निकाल दिया गया जब वो कमरे में नहीं थे. वहीं होटल मैनेजर के खिलाफ जब मंत्री ने शिकायत दर्ज कराई तो मामले ने तूल पकड़ लिया. इधर अब मैनेजर ने भी अपने दावे किए हैं और पूरे प्रकरण पर एक अलग ही दावा सामने रखा है. तेजप्रताप यादव के ऊपर कई आरोप भी लगाए. वहीं अब एक वीडियो वायरल (Hotel Manager Viral Video) हुआ है जिसमें मैनेजर तेज प्रताप यादव के आगे घुटने के बल बैठे नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को लेकर होटल मैनेजर ने सफाई दी है.

होटल मैनेजर का एक वीडियो वायरल

तेज प्रताप यादव और वाराणसी के होटल मैनेजर का एक वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में तेज प्रताप यादव के सामने होटल मैनेजर घुटने के बल बैठे नजर आ रहे हैं. इस वायरल वीडियो को लेकर दावा किया गया कि मैनेजर मंत्री से माफी मांग रहे हैं. लेकिन अब नए दावे सामने आ रहे हैं. समाचार पोर्टल आजतक के अनुसार, होटल मैनेजर ने ये दावा किया है कि उनका जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें वो मंत्री से माफी नहीं मांग रहे हैं.

Also Read: लैंड फॉर जॉब घोटाला: ED में मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज, तेजस्वी से लंबी पूछताछ, जानें सारण क्यों पहुंची CBI?
माफी वाले वीडियो पर दावा..

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो होटल मैनेजर का दावा है कि मंत्री तेज प्रताप यादव के लोगों ने विवाद के दौरान उन्हें धक्का दे दिया जिससे वो गिर गए थे. और उसी समय ये वीडियो उनके ही लोगों में किसी ने रिकॉर्ड कर लिया जिसे ये कहकर प्रसारित किया जा रहा है कि मैनेजर माफी मांग रहा था. बता दें कि होटल मैनेजर ने दावा किया था कि तेज प्रताप यादव को वीआइपी समझकर देर रात कमरा दे दिया गया. जबकि पहले से बुकिंग नहीं थी. इस शर्त पर दो कमरे दिए गए थे कि जिनकी बुकिंग है वो अगले दिन आएंगे तो कमरा खाली कर दिया जाएगा.

होटल मैनेजर ने पेमेंट को लेकर कहा..

होटल मैनेजर ने दावा किया था कि जब बुकिंग करने वाले आ गए तो दो कमरों में एक कमरे को आग्रह करके खाली करवाया गया. कई घंटे तक कस्टमर इंतजार करते रहे. इस बीच तेजप्रताप यादव के कमरे को खाली नहीं करने का दावा किया गया और कहा गया कि अभीतक उस कमरे की ना तो चाभी दी गयी है और ना ही पेमेंट हुआ था. हालाकि पूरे विवाद का मामला पुलिस के पास गया है.

Exit mobile version