18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजद को विदेशों में भी मजबूत करेंगे तेज प्रताप यादव, बनाया ‘छात्र राजद भारत’ नाम से नया फेसबुक

तेज प्रताप ने कहा है कि कौन-कहां टूट गया, वह भूल जाइए, साथ आइये, राजद को मजबूत कीजिए. तेज प्रताप ने अपनी इस मुहिम के लिए 'छात्र राजद भारत' नाम से नया फेसबुक पेज बनाया है.

पटना. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे व बिहार के पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा है कि छात्र राजद को बिहार से बाहर देश और पूरे विश्व में मजबूत करना है. स्कूल, कॉलेज में पढ़ने वालों तक इसे पहुंचाना है. उन्होंने कहा है कि कौन-कहां टूट गया, वह भूल जाइए, साथ आइये, राजद को मजबूत कीजिए. तेज प्रताप ने अपनी इस मुहिम के लिए ‘छात्र राजद भारत’ नाम से नया फेसबुक पेज बनाया है. सोमवार को इस पेज के जरिए लाइव आकर उन्होंने छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष गगन कुमार की तारीफ भी की. वन एवं प्रर्यावरण मंत्री तेज प्रताप ने यह भी कहा कि छात्र राजनीति से ही मुलायम सिंह यादव, लालू प्रसाद, नीतीश कुमार निकले हैं. पटना बीएन कॉलेज से लालू प्रसाद छात्र नेता के रूप में चुन कर आए थे. जयप्रकाश नारायण के साथ मिलकर लड़ाई लड़ी. लालू प्रसाद ने सांप्रदायिक ताकतों से लड़ाई लड़ी.

छात्र राजद को ऊंचाईयों तक ले जाना है

तेज प्रताप ने कहा कि छात्र राजद का एक-एक कार्यकर्ता राजद को मजबूती देने वाला है. पर्यावरण मंत्री रहते हुए मेरी कोशिश है कि पूरा बिहार ग्रीनमय हो जाए. छात्र राजद संगठन को डूबाना नहीं है, बल्कि और ऊंचाईयों तक ले जाना है. महागठबंधन के लोगों की एकजुटता देख भाजपा के लोग तिलमिला गए हैं. 2024 में केन्द्र की सरकार गद्दी छोड़ देगी. यह मेरी भविष्यवाणी है. छात्र राजद, भारत का पेज देश के सभी राज्यों में फैलेगा. पार्टी में कोई भी पद मायने नहीं रखता है. जरूरी है पार्टी की नींव मजबूत की जाए. उन्होंने यह भी कहा कि कुछ नौजवान जो भटक रहे हैं. वे हमारे साथ एक बार बैठिए. हमलोग बातचीत करेंगे. कौन कहां टूट गया, बिखर गया. यह भूल जाइए. हम लोगों को बिहार से बाहर भी कैप्चर करना है. बहुत जल्द अगले रविवार को छात्र राजद की बैठक बुलाएंगे. छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष गगन कुमार काफी मेहनत कर रहे हैं.

चर्चा में रहा है छात्र राजद

तेज प्रताप यादव की वजह से छात्र राजद पहले भी चर्चा में रहा है. दो साल पहले राजद ऑफिस में आयोजित इसी संगठन के कार्यक्रम में तेज प्रताप ने जगदानंद सिंह को हिटलर कह दिया था. इसी के प्रदेश अध्यक्ष आकाश कुमार को हटाये जाने के बाद तेज प्रताप यादव का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया था. जून 2022 को तेज ने गगन यादव को हटाने की मांग की थी. छात्र नेता विक्रांत राय पर हमले का आरोप लगाया था. पार्टी ऑफिस में लगे पोस्टर पर छात्र राजद के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष आकाश यादव की फोटो पर कालिख पोती गई थी. उन्हें पद से हटाया गया था. वह समय 2021 का अगस्त महीना था. कालिख किसने पोती पता नहीं चल पाया था. तेज प्रताप यादव ने कहा था कि बिना नोटिस के किसी को पार्टी के पद से नहीं हटा सकते. यह आरजेडी के संविधान के खिलाफ है.

छात्र राजद के समानांतर बना लिया था संगठन 

विवाद इतना गहरा गया था कि 10 दिनों तक जगदानंद सिंह पार्टी कार्यालय नहीं आए थे. जगदानंद सिंह जब लौटे तो उन्होंने गगन यादव को छात्र राजद का नया प्रदेश अध्यक्ष बना दिया था. तेज प्रताप काफी गुस्सा हुए. उन्होंने बदले में 5 सितंबर 2021को अपना नया संगठन छात्र जनशक्ति परिषद बनाया लिया. पहले तो तेज ने इसका चिह्न हाथ में लालटेन रखा, लेकिन लालू प्रसाद के हस्तक्षेप के बाद इसका चिह्न बांसुरी रखा. छात्र जनशक्ति परिषद् ने राजद वाले पैड को भी हटा दिया. तेज प्रताप के करीबी का कहना था कि तेजप्रताप यादव बांसुरी बजाने के शौकीन हैं और कृष्ण के भक्त हैं. उन्हें कई बार बांसुरी बजाते देखा गया. वे खुद को कृष्ण और छोटे भाई तेजस्वी यादव को अर्जुन कहते रहे हैं. हालांकि, कुछ दिन पहले उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से सारथी कृष्ण और धनुर्धर अर्जुन का फोटो हटा दिया था. अपने ट्विटर हैंडल पर जयप्रकाश नारायण की तस्वीर लगा दी थी.

डीडीएस को लेकर भी रहे चर्चा में

तेज प्रताप यादव अपने संगठनों के कारण हमेशा चर्चा में रहते हैं. बाबा बागेश्वर धाम धीरेन्द्र शास्त्री पटना आये थे तो लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव का संगठन DSS यानी धर्म निरपेक्ष सेवक संघ एक्टिव हो गया था. तेजप्रताप यादव ने कहा था कि बिहार में सभी धर्मों के बीच का सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश हुई तो धीरन्द्र शास्त्री का घेराव पटना एयरपोर्ट पर ही होगा. तेजप्रताप यादव ने अपने संगठन DSS का पुनर्गठन भी किया था. पहले तेजप्रताप यादव संगठन में संरक्षक के पद पर थे, लेकिन अब वे DSS के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए हैं. उन्होंने अपने खासमखास प्रशांत प्रताप यादव को DSS का राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया था. किशनगंज के दानिश इकबाल को प्रदेश अध्यक्ष बनाया था. ये आरजेडी से काफी समय से जुड़े रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें