बिहार के डिप्टी सीएम बनने के बाद पहली बार झारखंड आये तेजस्वी यादव, बोले- महागठबंधन को करेंगे गोलबंद
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव दो दिवसीय दौरे पर शनिवार 11 फरवरी को झारखंड की राजधानी रांची पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जहां बीजेपी पर निशाना साधा, वहीं पार्टी को झारखंड में मजबूत करने और महागठबंधन को गोलबंद कर एक साथ चुनाव लड़ने पर जोर दिया.
Jharkhand News: बिहार के डिप्टी सीएम बनने के बाद पहली बार तेजस्वी यादव शनिवार 11 फरवरी को झारखंड की राजधानी रांची पहुंचे. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पहुंचते ही राजद के नेता और कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ तेजस्वी यादव का स्वागत किया. दो दिवसीय झारखंड दौरे पर आये बिहार के डिप्टी सीएम ने पत्रकारों से कहा कि चुनाव से पहले महागठबंधन को गोलबंद करेंगे और एक साथ चुनाव लड़ेंगे.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ने की मुलाकात
रांची एयरपोर्ट में पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि चुनाव से पहले महागठबंधन को गोलबंद करेंगे और एक साथ चुनाव लड़ेंगे. तेजस्वी ने कहा कि सभी पार्टियां चाहती है कि ज्यादा से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़े, लेकिन जिस क्षेत्र में जो पार्टी मजबूत है वहां उस पार्टी को मौका मिलना चाहिए. इससे हम अपनी ताकत को बढ़ा सकते हैं, तभी मजबूती के साथ चुनाव लड़ने में सक्षम होंगे. श्री यादव शनिवार की दोपहर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी मुलाकात की है.
लालू यादव शनिवार की रात आ रहे दिल्ली
सिंगापुर में इलाज करा रहे राजद सुप्रीमो लालू यादव की तबीयत के बारे में पूछने पर तेजस्वी ने कहा कि लालू जी की तबीयत अब पहले से काफी बेहतर है. शनिवार की रात दिल्ली पहुंच रहे हैं. फिलहाल स्वस्थ हैं. जल्द ही पार्टी कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे. उन्होंने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बिहार में बीजेपी को एहसास भी नहीं हुआ कि उनके साथ क्या हुआ. मुख्यमंत्री नीतिश कुमार की भी यही चाहत है कि सभी पार्टी मिलकर चुनाव लड़े.
झारखंड में राजद को मजबूत करने पर जोर
झारखंड में चुनाव लड़ने के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि हर पार्टी की चाहत होती है कि अधिक से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ें. लेकिन, हम अभी इसपर अधिक विश्वास नहीं रखते हैं. पार्टी की जड़े जिस क्षेत्र में अधिक मजबूत हो वहीं जीत संभव है. हर सीट पर चुनाव लड़ने के लिए पहले पार्टी की ताकत को बढ़ाना होगा. इसलिए हमारी पहली कोशिश है कि पार्टी की ताकत को बढ़ाना.
12 फरवरी को पार्टी नेताओं को करेंगे संबोधित
बता दें कि रांची आये बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव 12 फरवरी रविवार को रांची के हरमू स्थित कार्निवाल हॉल में आयोजित राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ता मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे. इस दौरान तेजस्वी यादव पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.
तेजस्वी यादव के आगमन पर इनकी रही उपस्थिति
इस मौके पर राजद के राष्ट्रीय महासचिव सह पूर्व मंत्री श्याम रजक, झारखंड राजद के प्रभारी और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण, राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी, झारखंड राजद के प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव, प्रधान महासचिव संजय प्रसाद यादव, पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रंजन कुमार यादव, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह, मुख्य प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार, खटाल प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष गौरी शंकर यादव, फिरोज अंसारी, इरफान अहमद अंसारी, विशु विशाल, मंतोष यादव समेत अन्य नेता मौजूद रहे.