23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेजस्वी ने फिर शराबबंदी पर साधा निशाना, कहा- नीतीश कुमार के आसपास के लोग हैं शामिल

नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने शराबबंदी को लेकर सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा है. तेजस्वी यादव ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास जो लोग बैठते हैं, वही लोग इस काम में लगे हैं.

पटना. नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने शराबबंदी को लेकर सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा है. तेजस्वी यादव ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास जो लोग बैठते हैं, वही लोग इस काम में लगे हैं. उन्होंने कहा कि कितने विधायक, कितने मंत्री इस में लगे हैं, कौन-कौन हैं, यह सब लोग जान रहे हैं.

सरकार किस से पूछ रही है. खुद जाकर जांच क्यों नहीं करती है. तेजस्वी यादव ने यह बातें जनता दल युनाइटेड के उन आरोपों के जवाब में कही जिसमें जदयू के लोगों ने यह कहा था कि यदि तेजस्वी यादव के पास शराब बेचे जाने का कोई सबूत है, तो वो उसे सरकार को उपलब्ध कराएं.

शराबबंदी पर अपनी भड़ास निकालते हुए तेजस्वी यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार यह बताए कि वर्ष 2005 के बाद बिहार में कितनी शराब की नयी दुकानें खोली गईं, और 2005 के पहले बिहार में कितने शराब की दुकानें थी.

उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी के नाम पर सिर्फ ढकोसला किया जा रहा है. अब तक कौन सी बड़ी कार्रवाई हुई है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बताएं. हर जगह होम डिलिवरी की जा रही है. नीतीश कुमार जो सवाल मुझ से पूछ रहे हैं, उन्हें बताना चाहिए कि अभी क्या कार्रवाई हो रही है.

आगामी 24 नवंबर को नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री के रूप में 15 साल पूरे होने पर जदयू के द्वारा आयोजित कार्यक्रम 15 साल बेमिसाल पर तेजस्वी यादव ने तंज कसते हुए कहा कि जदयू किस हिसाब से 15 साल बेमिसाल की बात कर रही है. बिहार किस मामले में बेमिसाल हुआ है- बेरोजगारी, अस्पतालों की बदहाली, 15 साल में एक भी कारखाना नहीं लगा, बिहार में बाढ़ और सुखाड़ है. आखिर किस इस मामले में बिहार बेमिसाल हुआ है.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें