बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बड़ा दावा किया है. शनिवार को वैशाली के राघोपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए यादव ने दावा किया है कि पिछली बार हम लोग सरकार बना ही लिए थे, लेकिन 5 सीटों पर बेइमानी की गई. जिससे RJD की सरकार नहीं बन पाई. हमारे किसी उम्मीदवार को 12 तो किसी को 500 वोटों से हराया गया. हम लोगों को सरकार बनाने के लिए सिर्फ सात विधायक चाहिए थे. लेकिन खैर कोई बात नहीं जैसे ही 2024 खत्म होगा और 2025 आएगा, वैसे ही बीजेपी और एनडीए की विदाई हो जाएगी. अगले विधानसभा चुनाव में प्रदेश में आरजेडी अपने दम पर सरकार बनाएगी.
BJP वाले बोलते है तेजस्वी के क्षेत्र में कोई काम नहीं होगा: तेजस्वी
नेता प्रतिपक्ष ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि आज हमारी सरकार नहीं है, तो बिदुपुर के जमींदारी घाट पर पीपा पुल का निर्माण नहीं कराया जा रहा है. हमारी सरकार बनी तो दूसरे लेन पुल बनाया गया. भाजपा वाले बोलते है तेजस्वी के क्षेत्र में कोई काम नहीं होगा. जनसभा के दौरान एक बार नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि राज्य सरकार को कुछ लोगों के द्वारा हाईजैक कर लिया गया है. राज्य में अफसर मनमाने तरीके से काम कर रहे हैं.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
बीजेपी के लोग महिला कलाकार को अपमानित कर रहे
इस दौरान उन्होंने बीपीएससी के आंदोलनरत अभ्यर्थियों की मांगों का समर्थन किया और पूरे राज्य में फिर से परीक्षा आयोजित किये जाने की मांग की. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के वरीय सहयोगी उपमुख्यमंत्री की उपस्थिति में ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, माता सीता तथा महिला कलाकार को सरेआम मंच पर अपमानित कर रहे हैं. उन्होंने राज्य सरकार को लिखे पत्र का जवाब नहीं मिलने पर भी नाराजगी जताई.