RJD के बागियों पर कार्रवाई नहीं होने से भड़के तेजस्वी, बोले- हम तय करेंगे कहां बैठेंगे विधायक 

Bihar: बिहार विधानसभा में गुरुवार को विधायकों के बैठने को लेकर जमकर हंगामा हुआ. राजद विधायकों ने सदन में इस कदर बवाल काटा कि स्पीकर को मार्शल बलाना पड़ गया.

By Prashant Tiwari | November 28, 2024 6:52 PM

बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन गुरुवार को विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ. मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के विधायकों ने सीटिंग अरेंजमेंट को लेकर जमकर बवाल काटा. इस दौरान पार्टी के नेता और सूबे के पूर्व डिप्टी सीएम  तेजस्वी यादव ने भी नीतीश सरकार पर आरजेडी के बागी विधायकों को आश्रय देने का आरोप लगाया. सदन के बाहर मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि राजद के बागी विधायक सत्ता पक्ष की ओर बैठ रहे हैं, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. सरकार नियम की अनदेखी कर रही है. 

मंत्रियों की सीट पर बैठ रहे RJD के बागी: तेजस्वी 

सरकार पर निशाना साधते हुए तेजस्वी ने कहा कि मुद्दा सिटिंग अरेंजमेंट को लेकर था. विधानसभा का तीसरा सत्र चल रहा है. राजद के बागी विधायक मंत्रियों की सीटों पर बैठ रहे हैं. नियम के अनुसार देखा जाए तो वह आज भी राजद के विधायक हैं. उनकी सीट विपक्ष के खेमे में है. सभी की सीट अलॉट है. पार्टी की तरफ से कार्रवाई को लेकर लिखकर दिया गया है, फिर भी कार्रवाई नहीं हो रही है. 

इसे भी पढ़ें: BPSC Result 2024: दो सगी बहनें एक साथ बनीं अधिकारी, घर में है अफसरों की फौज

हम तय करेंगे कहां बैठेंगे विधायक 

इस दौरान उन्होने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव का वे बहुत आदर करते हैं. हमें विश्वास है कि इन चीजों को देखने का काम करेंगे. स्पीकर हमारे गार्जियन हैं. उन्होंने कहा कि सीट अलॉट कर दिया है. बागी विधायक चाहते थे कि कहीं बीच में बैठें, लेकिन मैंने कहा कि यह दल तय करेगा कि कौन कहां बैठेगा या तो आप उनकी सदस्यता के खिलाफ कार्रवाई करें. उन्होंने साफ लहजे में कहा कि पार्टी के नेता हम हैं, हम तय करेंगे कि कौन विधायक कहां बैठेगा. ऐसा होने लगे तो पार्टी का क्या मतलब रह जाएगा.  उन्होंने आगे कहा बागी विधायकों ने व्हिप का उल्लंघन किया है. पार्टी ने चिट्ठी लिखी तो फिर अभी तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई?

Rjd के बागियों पर कार्रवाई नहीं होने से भड़के तेजस्वी, बोले- हम तय करेंगे कहां बैठेंगे विधायक  2

RJD विधायक पर स्पीकर हुए सख्त

बागी विधायकों के मंत्रियों की सीट पर बैठने को लेकर राजद के विधायक वेल में आकर हंगामा करने लगे. इस पर स्पीकर नंदकिशोर यादव ने मार्शल बुलाकर राजद विधायक भाई वीरेंद्र को सदन से बाहर करवा दिया. 

इसे भी पढ़ें: Bihar: पटना के बाद अब इस शहर में दौड़ेगी मेट्रो, केंद्रीय मंत्री ने दी लेटेस्ट जानकारी

Next Article

Exit mobile version