तेजस्वी का मानहानि नोटिस ‘धमकाने वाला कानूनी हथकंडा’, माफी मांगे RJD नेता: JDU
Bihar: नीरज कुमार के अधिवक्ता ने छह पृष्ठों के जवाब में तर्क दिया है कि RJD नेता धमकाने की कोशिश कर रहे हैं.
जनता दल (यूनाइटेड) प्रवक्ता नीरज कुमार ने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर ‘‘धमकाने वाले कानूनी हथकंडा’’ के इस्तेमाल का आरोप लगाया है. नीरज को ही में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव ने मानहानि का नोटिस भेजा था. राज्य विधान परिषद के सदस्य और पूर्व मंत्री कुमार ने 24 अक्टूबर की तिथि वाले इस नोटिस का सोमवार को जवाब दिया और मंगलवार को इसकी प्रतियां मीडिया के साथ साझा की.
धमकाने का प्रयास कर रहे तेजस्वी
नीरज कुमार के अधिवक्ता ने छह पृष्ठों के जवाब में तर्क दिया है कि उनके मुवक्किल को दिए गए आठ पृष्ठों का नोटिस ‘‘कुछ और नहीं बल्कि धमकाने का प्रयास है’’ और ‘‘आपके मुवक्किल द्वारा की गई अवैधताओं तथा अनियमितताओं को उजागर करने वालों को डराने एवं चुप कराने के लिए एक धमकाने वाली कानूनी रणनीति है.’’
तेजस्वी ने भेजा था नोटिस
तेजस्वी यादव ने जदयू नेता के इस आरोप पर आपत्ति जताई थी कि पूर्व उपमुख्यमंत्री ने चुनावी हलफनामे में अपनी आय कम बताई है और दावा किया है कि यह राज्य विधानमंडल के सदस्य के रूप में उन्हें मिलने वाले वेतन से कम है, जो ‘‘वेतन घोटाला’’ के समान है.
माफी मांगे तेजस्वी यादव
अपने रुख पर अड़े रहते हुए सत्तारूढ़ पार्टी के विधान पार्षद कुमार ने मांग की है कि यादव नोटिस वापस लें और ‘‘भाषण एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के उनके अधिकार को दबाने की कोशिश करने के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगें.’’
इसे भी पढ़ें: Bihar: छठ पर्व पर ट्रेनों में भारी भीड़ को देखते हुए GRP और RPF अलर्ट