Bihar: प्रधानमंत्री बिहार आएं तो विशेष राज्य का दर्जा देकर जाएं, तेजस्वी की PM मोदी से मांग

Bihar: प्रधानमंत्री के जमुई में होने वाले कार्यक्रम पर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने हमला बोला है.

By Prashant Tiwari | November 14, 2024 6:00 PM
an image

Bihar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को जमुई के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के साथ ही आबो जनजातीय उत्कर्ष योजना लॉन्च करेंगे. वहीं, अब उनके दौरे को लेकर राजनीति तेज हो गई है. सूबे के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री के दौरे पर तंज कसते हुए कहा है कि उन्हें पीएम मोदी के बिहार आने से उन्हें कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन अगर वह बिहार आ ही रहे हैं तो उन्हें प्रदेश को विशेष दर्जा या विशेष पैकेज तो देना ही चाहिए. इसके साथ ही तेजस्वी ने सीएम नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि वह लगातार पीएम मोदी से मिल रहे हैं ऐसे में उन्हें केंद्र सरकार से  जातिगत जनगणना कराने की मांग करनी चाहिए.  

बिहार के साथ किया जा रहा सौतेला व्यवहार 

राजद नेता तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने में बिहार की बड़ी भूमिका है. सूबे से बड़ी संख्या में बीजेपी के सांसद हैं. इसके बावजूद बिहार के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. 

Bihar: प्रधानमंत्री बिहार आएं तो विशेष राज्य का दर्जा देकर जाएं, तेजस्वी की pm मोदी से मांग 2

PM के कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटा प्रशासन

पीएम के आगमन को लेकर लगातार हो रही तैयारी के बीच सभा स्थल पर कई कॉटेज बनाए गए हैं. कॉटेज में शौचालय से लेकर हर व्यवस्था की गई है. सभी कॉटेज के बाहर पानी की टंकी और एयर कंडीशन लगाया गया है. हालांकि पीएम मोदी के लिए उनके मंच से ठीक पीछे कॉटेज बनाया गया है जहां 24 घंटे पुलिस के जवान निगरानी रख रहे हैं. पीएम के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन लगातार काम कर रहा है. 

इसे भी पढ़ें: सिर्फ नाम के लिए है पटना में इंटरनेशल एयरपोर्ट, न आते हैं यात्री न उड़ती है फ्लाइट्स

Exit mobile version