Bharat Ratna for CM Nitish Kumar: मोदी सरकार में मंत्री और बेगूसराय से बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने पिछले दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए भारत रत्न की मांग कर दी थी. उनकी इस मांग का बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने भी समर्थन किया है. तेजस्वी यादव शनिवार को पटना में पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे. इसी दौरान उनसे नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग पर सवाल किया गया. इस पर जवाब में तेजस्वी ने कहा कि बिल्कुल मिलना चाहिए. इससे पहले तेजस्वी के ही पार्टी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने स्टंट बताया था. उन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार को लुभाने के लिए बीजेपी के नेता उन्हें भारत रत्न का लालच दे रहे हैं.
BJP नेता ने उठाई थी नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग
बेगूसराय से बीजेपी सांसद और मोदी सरकार में कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह पिछले दिनों अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर थे. यहां उन्होंने नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग उठाई थी. उन्होने कहा था कि नीतीश कुमार के सत्ता में आने से पहले बिहार खस्ताहाल सड़कों, स्कूलों और इमारतों के लिए जाना जाता था, जिन्होंने राज्य को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया. उनके जैसे नेता भारत रत्न जैसे सर्वोच्च सम्मान के हकदार हैं.
JDU नेता भी नीतीश कुमार के लिए मांग चुके हैं भारत रत्न
ऐसा पहली बार नहीं है जब नीतीश कुमार के लिए भारत रत्न की मांग की जा रही है. बीजेपी से पहले जेडीयू की तरफ से भी सीएम नीतीश कुमार को सर्वोच्च सम्मान दिए जाने की मांग उठती रही है. पिछले दिनों एक कार्यक्रम के दौरान जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय झा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की थी, कि वह नीतीश कुमार को भारत रत्न से सम्मानित करें क्योंकि उन्होंने बिहार जैसे असफल राज्य को विकास और प्रगति के पथ पर स्थापित किया है.
तेजस्वी के समर्थन ने किया हैरान
वहीं अब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी का नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की वकालत करना सबको हैरान कर दिया है. जो यह बताता है कि नीतीश कुमार के लिए आरजेडी के दिल में अभी भी सॉफ्ट कॉर्नर है. हालांकि इससे पहले तेजस्वी के ही पार्टी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने इसे स्टंट बताया था. उन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार को लुभाने के लिए बीजेपी के नेता उन्हें भारत रत्न का लालच दे रहे हैं.