Bihar Politics: तेजस्वी को सता रहा मुस्लिम वोटरों के छिटकने का डर, वादों के सहारे मनाने की कोशिश  

Bihar Politics: विधानसभा चुनाव से पहले तेजस्वी सीमांचल के मुस्लिम वोटरों को साधने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं. वही भाजपा और जदयू की भी नजर सीमांचल इलाके पर है.

By Prashant Tiwari | December 22, 2024 5:49 PM

Bihar Politics: विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने अपने ‘कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद यात्रा’ के दौरान सीमांचल के वोटरों को साधने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. उन्होंने सीमांचल की समस्याएं गिनाते हुए इस इलाके को सबसे पिछड़ा बताया तो वादों की झड़ी भी लगा दी. दरअसल, तेजस्वी अपनी यात्रा के क्रम में कटिहार, अररिया, पूर्णिया पहुंचे. यहां उन्होंने महिला मतदाताओं को भी विशेष रूप से साधने की कोशिश की. सीमांचल में विधानसभा की करीब 24 सीटें हैं और इस इलाके में ज्यादातर सीटों पर मुस्लिम मतदाता निर्णायक भूमिका निभाते हैं. 2020 के चुनाव में यादव तो आरजेडी के साथ मजबूती से खड़े रहे लेकिन मुसलमानों ने तेजस्वी को जोरदार झटका दिया. पिछले चुनाव में यहां असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM को पांच सीटें मिली थी. ऐसे में राजद को इस बार भी अपना वोट बैंक छिटकता हुआ नजर आ रहा है. तेजस्वी इस क्षेत्र अपनी पकड़ मजबूत करने में जुटे हैं. 

2020 में एनडीए ने जीती थी 12 सीटें 

तेजस्वी जहां सीमांचल को साधने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं. वही भाजपा और जदयू की भी नजर सीमांचल इलाके पर है. लोकसभा चुनाव में भी एनडीए ने यहां बड़े नेताओं की रैलियां की थी. 2020 के विधानसभा चुनाव में एनडीए को सीमांचल की 24 विधानसभा सीटों में से 12 सीटों पर जीत मिली थी. वैसे, तेजस्वी की सीमांचल में सक्रियता से सहयोगी कांग्रेस की परेशानी बढ़ सकती है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस की नजर भी अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्य रूप से सीमांचल पर ही है. 

राजद नेता तेजस्वी

वादों के सहारे सीमांचल को साधने की कोशिश  

तेजस्वी अपनी यात्रा के क्रम में साफ तौर पर कह रहे हैं कि सीमांचल इलाका पिछड़ा है और कई समस्याएं हैं. इस क्रम में वह भाजपा पर कम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ज्यादा निशाना बनाते नजर आ रहे है. तेजस्वी अपनी सीमांचल यात्रा के दौरान महिलाओं को मातृ शक्ति बताकर उनसे संवाद भी कर रहे है. इस क्रम में वह माई बहिन मान योजना के जरिए महिला मतदाताओं को आकर्षित भी कर रहे हैं. वह कहते हैं कि महागठबंधन की सरकार बनी तो महिलाओं के खाते में प्रत्येक माह 2,500 रुपए दिए जाएंगे. वह इसके अलावा भी कई वादे करते हैं.

इसे भी पढ़ें: Bihar: शराबबंदी को लेकर तेजस्वी ने सीएम नीतीश से की ये मांग, बिहार में मुद्दा क्यों बन रहा शराब

Next Article

Exit mobile version