भारत-पाक सीमा पर जाकर अपने दिमाग का इलाज कराएं तेजस्वी, मंत्री संतोष सिंह ने नेता प्रतिपक्ष को दी सलाह

Bihar: बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह ने मंगलवार को कहा, "तेजस्वी यादव का दिमाग हैंग कर गया है. वह भारत-पाकिस्तान की अटारी सीमा पर एक अस्पताल है, वहां जाकर उनको अपना इलाज कराएं.

By Prashant Tiwari | January 21, 2025 6:40 PM

राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पिछले दिनों कहा था कि बिहार को “सीएम नहीं सुपर सीएम” चला रहे हैं और “साढ़े तीन आदमी के इशारे पर” बिहार की सरकार चल रही है. उनके इस बयान पर पलटवार करते हुए बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह ने मंगलवार को कहा, “तेजस्वी यादव का दिमाग हैंग कर गया है और जब दिमाग हैंग हो जाता है तो मोबाइल कंपनी से ठीक नहीं होगा. भारत-पाकिस्तान की अटारी सीमा पर एक अस्पताल है, वहां जाकर उनको अपना इलाज कराना चाहिए.”

बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह

किडनैपिंग इंडस्ट्री के मालिक कौन थे यह बताने की जरूरत नहीं: संतोष

उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव बार-बार कहते हैं कि बिहार में “डीके टैक्स” चलता है, क्या वह अपना टैक्स भूल गए? उनके शासनकाल में बिहार में जंगलराज था. जब उनकी प्रदेश में सरकार होती थी तो क्या होता है, यह पूरा देश और बिहार जानता है. व्यापारियों की किडनैपिंग से लेकर फिरौती तक की घटनाएं होती थीं. लालू यादव के सरकार में एक इंडस्ट्री आई थी, उस इंडस्ट्री का नाम था किडनैपिंग इंडस्ट्री था. उसके मालिक कौन-कौन लोग हैं, यह बताने की जरूरत नहीं है.

बिहार में “सुशासन की सरकार”: मंत्री

वहीं, बेतिया जिले के लौरिया थाना अंतर्गत मठिया गांव में पांच लोगों की शराब पीने से मौत की आशंका जताई जा रही है. इस मामले पर संतोष सिंह ने कहा कि जांच चल रही है. फिलहाल कुछ कहना जल्दबाजी होगी. जांच में जो रिपोर्ट आएगी, उसके आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने दावा किया कि बिहार में “सुशासन की सरकार” है. हमारी सरकार जीरो टॉलरेंस के तहत काम कर रही है और जो भी आरोपी होगा, वह बच नहीं पाएगा.

जगदानंद सिंह

NDA के साथ आएं जगदानंद सिंह

इस दौरान उन्होंने राजद कार्यकारिणी की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को पहली पंक्ति में जगह नहीं मिलने पर   कहा कि जगदानंद सिंह को विकसित भारत की सोच के साथ आना चाहिए. वह एनडीए के साथ आएं, एनडीए में उनका स्वागत है. वह हमारे चाचा हैं, उनको मेरी सलाह है कि कम से कम अपने समाज की इज्जत और अपनी प्रतिष्ठा बचा लें. अब उनको पूछा भी नहीं जा रहा है. मेरा उनसे आग्रह है कि वह एनडीए के साथ जुड़ें क्योंकि राजद में तो उनको सम्मान मिलने वाला नहीं है. 

इसे भी पढ़ें: मोतिहारी में बनेगा स्टेडियम, CM नीतीश ने दिया आदेश, जमीन की जांच के लिए पहुंचे DM

Next Article

Exit mobile version