Video: चाचा भतीजा के जम गईल जोड़ी..तेजस्वी के बिना ना चली सरकार, RJD का BJP पर गानों से प्रहार

Tejashwi Ke Bina Sarkar Na Chali बिहार में महागठबंधन की नई सरकार बनने के बाद से ही विरोधी और महागठबंधन के नेता बयानों से एक-दूसरे पर हमलावर हो गए हैं.बीजेपी ने महागठबंधन के कई मंत्रियों को अपने निशाने पर लेते हुए कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2022 6:06 PM

Tejashwi Song: बिहार में इन दिनों तेजस्वी के बिना ना चली सरकार (Tejashwi Ke Bina Sarkar Na Chali) गाना बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. ऐसे गाने तो अक्सर राजनीतिक पार्टियों की ओर से चुनाव के समय तैयार किए जाते हैं. लेकिन, बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद ऐसी चर्चा है कि आरजेडी समर्थकों की ओर बीजेपी पर तंज कसने के लिए गाना तैयार कराया गया है.जो कि काफी वायरल हो रहा है. इसके पहले भी आरजेडी की ओर से लालू बिना चालू ई बिहार ना होई (Lalu Bina Chalu Bihar Na Hoyi) बनवाया गया था. जो कि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.

बिहार में महागठबंधन की नई सरकार बनने के बाद से ही विरोधी और महागठबंधन के नेता बयानों से एक-दूसरे पर हमलावर हो गए हैं.बीजेपी ने महागठबंधन के कई मंत्रियों को अपने निशाने पर लेते हुए कई गंभीर आरोप लगाए हैं. इधर,आरजेडी के नेता भी जवाब देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.अब तो पार्टी गाने से भी निशाना साध रही है.

तेजस्वी के बिना सरकार ना चली.

आरजेडी (RJD) कार्यकर्ताओं की ओर से यह गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह गाना भोजपुरी सिंगर अनुपमा यादव (Singer Anupma Yadav) ने यह गीत गाया है. गाने में बिहार में विकास की बात के साथ दिल्ली तक की चर्चा की गई है. गाने से बिहार से लेकर दिल्ली तक पर तंज कसा गया है. इस स्टेज परफॉर्मेंस को खुद सिंगर अनुपमा यादव ने अपनेफेसबुक पेज पर बीते रविवार को अपलोड किया है.कार्यक्रम में अनुपमा यादव ने आरजेडी नेता का नाम भी लिया है.हालांकि वीडियो में यह स्पष्ट नहीं है कि कार्यक्रम कहां हो रहा है.कार्यक्रम के दौरान काफी संख्या में लोगों की भीड़ भी है. गाने को लिखा है आरआर पंकज ने और म्यूजिक टिंकू तूफान ने कंपोज किया है.इस गाने को अनुपमा यादव ने अपने यूट्यूब चैनल से 12 अगस्त 2022 को रिलीज किया है. गाने को समर्थक खूब शेयर भी कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version