छह दिनों से तेजस्वी-लालू प्रसाद ने नहीं किया कोई ट्वीट, शादी के बाद प्रशंसकों को तेजस्वी का ट्विटर पर इंतजार

tejashwi yadav marriage News राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और राबड़ी देवी ने छह दिसंबर के बाद किसी ने कोई ट्वीट नहीं किया है. उल्लेखनीय है कि उनकी बहन रोहिणी आचार्य और तेज पताप यादव ट्विटर एवं अन्य सोशल मीडिया के माध्यमों में खूब सक्रिय है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2021 10:59 AM

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पिछले छह दिन में ट्विटर पर कोई ट्वीट नहीं किया है. ट्विटर पर सरकार को घेरने में बेहद सक्रिय रहने वाले तेजस्वी यादव के ऑफिशियल ट्विटर हैडल पर उनका एक भी ट्वीट नहीं दिख रहा है. उनका अंतिम ट्विट सीडीएस बिपिन रावत के असामयिक निधन पर आया था. तब उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित की थी. फिलहाल वे शादी के खुशनुमा माहौल में भरपूर समय अपने निजी जीवन को दे रहे है. फिलहाल तेजस्वी यादव की फैन फॉलोइंग 3.7 मिलियन को उनके ट्वीट का विशेष इंतजार है. उन्होने अपनी शादी के संदर्भ में कोई ट्वीट नहीं किया है.

इधर, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और राबड़ी देवी ने छह दिसंबर के बाद किसी ने कोई ट्वीट नहीं किया है. उल्लेखनीय है कि उनकी बहन रोहिणी आचार्य और तेज पताप यादव ट्विटर एवं अन्य सोशल मीडिया के माध्यमों में खूब सक्रिय है. रोहिणी आचार्य ने मंगलवार को अपने भाई ,भाभी और मां के कई खूबसूरत अवसर वाले फोटो साझा किये है.

विधायकों से मिले तेजस्वी यादव

बेशक नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ट्विटर पर सक्रिय नहीं है, लेकिन अपने आवास पर वह अपने पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं आदि से लगातार मिल रहे है. मंगलवार को उन्होंने करीब 20 से 25 विधायकों से अलग-अलग समय उन्होंने मुलाकात की. ये सभी विधायक उनकी शादी की शुभकामनाएं देने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर पहुंचे थे.

Also Read: शराब न पीने न पीने देने की शपथ लेंगे नवनिर्वचित जनप्रतिनिधि, तीसरी कसम खाएंगे मुखिया सहित सभी पंचायत प्रतिनिधि
राजश्री और तेजस्वी ने की गाय की पूजा

पटना. तेजस्वी यादव और पुत्र वधू राजश्री ने मंगलवार को अपने आवास में मंगलवार को गाय पूजन किया. इस दौरान सास पूर्व मुख्मंत्री राबड़ी देवी भी मौजूद रही. पारिवारिक जानकारों के मुताबिक उन्होंने काले रंग की गाय की पूजा की. राजद सुप्रीमो लालू पसाद के परिवार में गौ पूजन की परंपरा रही है. इधर, तेजस्वी की बहन रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर खुशी जाहिर की है. उन्होंने लिखा है कि रिश्तों की नयी डोर है, खुशियों की भोर है.

posted by: Radheshyam Kushwaha

Next Article

Exit mobile version