तेजस्वी दिल्ली रवाना, कल परिवार के साथ जाएंगे सिंगापुर, लालू प्रसाद का 5 को होना है किडनी ट्रांसप्लांट

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव शुक्रवार की देर शाम दिल्ली के लिए रवाना हो गये. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि सबकुछ सही रहा तो पांच दिसंबर को लालू प्रसाद का किडनी ट्रांसप्लांट होना है. उसी को लेकर वो दिल्ली जा रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2022 10:11 PM

पटना. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव शुक्रवार की देर शाम दिल्ली के लिए रवाना हो गये. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि सबकुछ सही रहा तो पांच दिसंबर को लालू प्रसाद का किडनी ट्रांसप्लांट होना है. उसी को लेकर वो दिल्ली जा रहे हैं. शनिवार को वो परिवार के साथ सिंगापुर के लिए रवाना होंगे. राजद सुप्रीमो लालू यादव किडनी ट्रांसप्लांट के लिए पहले ही सिंगापुर गये हुए हैं.

कुढ़नी में महागठबंधन की जीत होगी

कुढ़नी उपचुनाव को लेकर किये गये सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोग पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि कुढ़नी में महागठबंधन की जीत होगी. आज वहां चुनाव प्रचार में गये थे जो माहौल दिख रहा है उसे हम लोग पूरी तरह से आश्वस्त हैं. तेजस्वी यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि वो ‘बड़का झूठा पार्टी’ है. उन्होंने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी कुछ भी कर ले, लेकिन इस उपचुनाव में जीत महागठबंधन के उम्मीदवार की ही होगी. तेजस्वी यादव खुद कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र में दो दिनों तक लगातार चुनाव प्रचार किए हैं.

रोहिनी अपना गुर्दा पिता को दे रही है

एक सवाल के जबाव में उन्होंने कहा कि उनकी बहन रोहिनी अपना गुर्दा पिता को दे रही है. तेजस्वी यादव ने कहा कि बहन रोहिनी आचार्य का किडनी मैच हुआ है, इसलिए वे हीं किडनी डोनेट करेंगी. लालू यादव अपनी गुर्दे की समस्या के इलाज के लिए सिंगापुर में हैं. राजद प्रमुख लालू प्रसाद को चारा घोटाले के पांच अलग-अलग मामलों में सीबीआई की विशेष अदालत ने सजा दी हुई है. सजा की आधी अवधि पूरी होने, स्वास्थ्य कारणों और उनकी बढ़ती उम्र को देखते हुए हाईकोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है. लालू प्रसाद अभी जमानत पर बाहर हैं.

Next Article

Exit mobile version