नीतीश कुमार के इस्तीफा पर बोले तेजस्वी-अब दिल्ली में होगा सत्ता परिवर्तन,उपेंद्र कुशवाहा ने भी कही ये बात

नीतीश कुमार ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा दे दिया है. इसके बाद बीजेपी हमलावर हो गयी है. मगर राजद की तरफ से तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार में बीजेपी सत्ता से गई अब दिल्ली में सत्ता परिवर्तन होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2022 6:01 PM
an image

नीतीश कुमार ने मंगलवार की शाम अपना इस्तीफा राज्यपाल फागु चौहान को सौंप दिया. इसके बाद से भाजपा के नेता लगातार उनपर हमला कर रहे हैं. बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने जनता के मैनडेट का अपमान किया है. वहीं तेजस्वी यादव ने इस्तीफे के बाद बड़ा बयान दिया है. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी को राज्य में सत्ता से हाथ धोना पड़ा है. अब दिल्ली में सत्ता परिवर्तन की तैयारी की जा रही है. गौरतलब है कि इससे पहले भी राजद ने प्रतिकार मार्च का आयोजन करके केंद्र की भाजपा सरकार के उपर बड़ा हमला किया था. जानकारी के मुताबिक नीतीश कुमार ने राज भवन में 160 विधायकों जिसमें आरजेडी-79, जेडीयू-45, कांग्रेस-19, लेफ्ट-16 और निर्दलीय-1 शामिल हैं, का समर्थन-पत्र राज्यपाल को सौंपा है.

मिठाई बांटकर कार्यकर्ता माना रहे खुशी

बिहार में नीतीश कुमार के एनडीए से अगल होने के बाद एक तरफ जहां बीजेपी में निराशा है. वहीं महागठबंधन के कार्यकर्ता और जदयू के कार्यकर्ता सड़क पर जगह-जगह मिठाई बांटकर खुशी मना रहे हैं. वहीं एक बड़े जश्न का आयोजन राबड़ी देवी के आवास पर किया गया है. इससे पहले विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को महागठबंधन के सभी दलों के विधायकों ने अपना समर्थन पत्र सुबह आयोजित बैठक में सौंप दिया था. बैठक में तेजस्वी यादव ने कहा कि वो अपने विधायकों का आभार व्यक्त करते हैं कि उन्होंने एक फिर से उनपर भरोसा किया है.

उपेंद्र कुशवाहा ने भी दी बधाई

एनडीए से अगल होने पर उपेंद्र कुशवाहा ने भी नीतीश कुमार को बधाई दी है. उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट कर कहा कि नये स्वरूप में नये गठबंधन के नेतृत्व की जवाबदेही के लिए नीतीश कुमार जी को बधाई. नीतीश जी आगे बढ़िए. देश आपका इंतजार कर कर रहा है. उन्होंने एनडीए से अगल होने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि NDA से अलग होने के निर्णय से देश को फिर से रुढ़िवाद के दल-दल में धकेलने की साज़िश में लगी भाजपा के चक्रव्यूह से हम सब बाहर आ गए। यह निर्णय सिर्फ बिहार ही नहीं देश के लिए मिल का पत्थर साबित होगा।

Exit mobile version